गोवर्धन चक्लेश्वर पर जरूरतंदों को खाद्य सामग्री वितरित करते समाजसेवी विष्णु सेठ…
जरूरतमंदों के सेवा में जुटे हैं समाजसेवी विष्णु सेठ…
कोराना संकट काल में चार हजार लोगों को पहुंचा चुके हैं राशन…
गोवर्धन। कोरोना संकट काल में कस्बा निवासी विष्णु सेठ अनवरत रूप से जरूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं। उनका ध्येय यह है कि जरूरतमंद के घर-घर राशन पहुंचे। इसके लिए अब तक वे करीब चार हजार राशन के पैकेट वितरित कर चुके हैं। समाजसेवी परचून के व्यापारी विष्णु सेठ ने बताया कि उनकी निरंतर सेवा में सब्जी मंडी लक्ष्मण मंदिर से पर्ची बांटकर सेवा की गई है। इसमें खाद्य सामग्री में आटा, चावल, सब्जी, दाल, मसाले, सरसों का तेल आदि वितरित किये गये। इस अवसर पर विष्णु सेठ, संत नरहरि दास, मनोज शर्मा, आशू कौशिक आदि थे।
पत्रकारअमित गोस्वामी की रिपोर्ट…