कोरोना के लक्षण के बाद ज्योतिरादित्य सिंधियां व उनकी मां अस्पताल में भर्ती…

कोरोना के लक्षण के बाद ज्योतिरादित्य सिंधियां व उनकी मां अस्पताल में भर्ती…

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी हुई कोरोना जांच…

देश में मृतकों की संख्या हुई 7,466 और 2,66,598 लोग संक्रमित…

लखनऊ/नई दिल्ली। भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां का स्वास्थ्य खराब होने पर दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें कोविड-19 जैसे लक्षण मिले हैं, दोनों लोगों की हालत सामान्य बताई जा रही है। अभी उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट नहीं आई है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी लोगों ने बताया कि गले में खराश और बुखार की चपेट में वे और उनकी मां आ गईं, जिसके बाद कल ही साकेत स्थित अस्पताल में डॉक्टरों के कहने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया व उनकी मां भर्ती हो गईं। आज दूसरे दिन उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है, हालांकि अभी कोविड-19 की टेस्टिंग रिपोर्ट नहीं आई है। जिससे यह कन्फर्म नहीं हो सका है कि उन्हें कोरोना वायरस है या नहीं।
दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आज कोरोना टेस्ट हुआ, उनकी भी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। वहीं देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 9,987 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद मंगलवार सुबह आठ बजे तक कुल संक्रमितों की संख्या 2,66,598 हो गई। वहीं एक दिन में 266 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 7,466 तक पहुंच गई है।

“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,