भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया…
मथुरा में शुक्रवार के दिन भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर किरणपाल सिंह व राष्ट्रीय अध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ यशवीर सिंह राघव के निर्देशानुसार विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर किसान यूनियन के सिपाइयों ने किया वृक्षारोपण।।
मथुरा के गांव भालई में मंडल महामंत्री बॉबी राघव उर्फ वेदप्रकाश राघव , छात्र जिला उपाध्यक्ष पुनीत राघव व तहसील सचिव ओमवीर राघव सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया वहीं मथुरा कलेक्टर परिसर में विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी एडवोकेट ज्ञानेंद्र सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने वृक्ष लगाए व बॉबी राघव और पुनीत राघव ने इस शुभ अवसर पर देशवासियों से पेड़ ना काटने का निवेदन किया व प्रकृति के संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रार्थना की प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास पेड़ लगाने होंगे और पर्यावरण को शुद्ध करना होगा यदि एक व्यक्ति एक पेड़ लगाने का भी संकल्प ले तो निश्चित रूप से हमारी प्रकृति हरी भरी हो जाएगी और हमारा वातावरण प्रदूषित होने से बच जाएगा और पर्यावरण शुद्ध करना ही मानव की सबसे बड़ी उपलब्धि है ।।
संवाददाता अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…