विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आज बढ़पुर ब्लाक के एडीओ पंचायत सत्य नारायण सिंह ने जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के निर्देश पर पांचाल घाट पर सफाई अभियान…
फर्रुखाबाद/ उत्तर प्रदेश:- विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आज बढ़पुर ब्लाक के एडीओ पंचायत सत्य नारायण सिंह ने जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के निर्देश पर पांचाल घाट पर सफाई अभियान चलाया। सफाई यो(ाओं के साथ उन्होंने सुबह से साफ-सफाई कर लोगांे को पाॅलिथिन का प्रयोग न करने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी नसीहत दी। सरकारी विद्यालय में वृक्षारोपण भी कराया।
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के निर्देश पर बढ़पुर ब्लाक की ओर से मोर्चा संभाले एडीओ पंचायत सत्य नारायण सिंह ने आज दो दर्जन सफाई कर्मियों के साथ गंगा घाटों से लेकर शमशान घाट मार्ग और ब्रह्मदत्त द्विवेदी प्रतिमा से पांचाल घाट बाजार पुल तक सफाई अभियान चलाकर दुकानदारों को पाॅलिथिन का प्रयोग न करने और सामाजिक दूरी का पालन करने के निर्देश दिये।
एडीओ पंचायत श्री सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्राथमिक विद्यालय हाथीपुर में प्रधान कबीर खां, शिक्षकों व रोजगार सेवक इम्तियाज खां के साथ वृक्षारोपण किया। यहां आयोजित निगरानी समिति की बैठक में निर्देश दिये कि सभी लोग होम क्वारेन्टाइन कर रहे लोगों की नियमित देखभाल करें। गांव में सामाजिक दूरी व बाहर से आये लोगों की नियमित सूचना रखने व शासन से पर्याप्त कोविड-19 के सम्बन्धित निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
एडीओ पंचायत श्री सिंह ने ग्रामीणों को जिलाधिकारी की अपील भी पढ़कर सुनाई और कहा कि प्रशासन का निरन्तर सहयोग करते रहें। लोगों से कहा कि जिला प्रशासन जिस प्रकार आपके लिए दिन-रात एक कर रहा है उसी प्रकार आप भी सरकार का साथ देते रहें। प्रशासन की नियमावली को मानें। हम हर वक्त आपके साथ हैं। जब भी कोई समस्या हो तो सीधे सूचित करें। हम आपके द्वार हांेगे
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…