शिक्षक संघ ने वेतन अवरुद्ध करने के विरोध में मण्डल आयुक्त को ज्ञापन दिया…
कानपुर: जिला विद्यालय निरीक्षक तथा उनके लेखा संगठन द्वारा प्रधानाचार्यो,शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन अवरुद्ध करने के विरोध में माध्यमिक शिक्षक संघ ने आवाज उठाई तथा मा०मुख्यमंत्री जी,मा० उपमुख्यमंत्री जी,प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा एवं जिलाधिकारी सहित चार उच्चाधिकारियों को ज्ञापन भेजा। शिक्षक संघ ने श्री मुनि हिंदू इंटर कॉलेज गोविंद नगर कानपुर नगर सहित तीन विद्यालयों के वेतन घोटाले की जांच प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर दोषियों को कार्यालय से हटाने एवं उन्हें दंडित करने की मांग की।उक्त सूचना उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री हरिश्चंद्र दीक्षित ने एक विज्ञप्ति में दी।विज्ञप्ति के अनुसार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर के कार्यालय में मिला तथा पीड़ित प्रधानाचार्य शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रताड़ना से अवगत कराया तथा ज्ञापन दिया। समस्याओं में प्रमुख रुप से जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर तथा उनके अधीन लेखा अधिकारी तथा लेखाकार प्रधानाचार्यो, शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का वेतन अवरुद्ध कर रहे हैं,जिसे अनुचित बताते हुए तत्काल मुक्त करने की मांग की।वेतन अवरुद्ध वालों में 1- श्री गणेश शंकर विद्यार्थी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजेंद्र कुमार मिश्रा 2- मोहन विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोविंद नगर के प्रधानाचार्य संत कुमार दीक्षित 3-फेयर कमेटी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुबोध कुमार कटियार 4- बिल्हौर इंटर कॉलेज बिल्हौर के प्रवक्ता सुरजीत सिंह 5- आदर्श बालिका हायर सेकेंडरी स्कूल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दिनेश कुमार 6-श्री गांधी विद्यापीठ इंटर कॉलेज घाटमपुर के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजेश कुमार 7- मोहन विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोविंद नगर के सहायक लिपिक पंकज कुमार गुप्ता 8- लालमणि इंटर कॉलेज रेउना के पवन कुमार त्रिपाठी के प्रकरण हैं। श्री मुनि हिंदू इंटर कॉलेज गोविंद नगर कानपुर समेत तीन विद्यालयों के वेतन घोटाले के गंभीर प्रकरण पर कर्नलगंज थाने में दर्ज एफआइआर के बावजूद अभी तक मौजूदा समय में घोटाले में लिप्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हटाया नहीं गया है।जो एक साजिश का प्रतीक है तथा लिप्त अधिकारी-कर्मचारी लाकडाऊन का फायदा उठाकर कार्यालय में आ रहे हैं तथा सबूत मिटा रहे हैं। माध्यमिक शिक्षक संघ ने उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर उन्हें तत्काल हटाने एवं दंडित करने की मांग की है। संगठन ने यह भी निर्णय लिया है कि आगामी 15 जून 2020 को महामंत्री आवास पर पीड़ित प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मचारी 1 दिन का सामूहिक उपवास रखेंगे।प्रतिनिधिमंडल ने एसीएम तृतीय अनिल अग्निहोत्री तथा अपर आयुक्त प्रशासन राजाराम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख संत कुमार दीक्षित, बृजेंद्र कुमार मिश्रा ,सुबोध कुमार कटियार व पंकज कुमार वर्मा उपस्थित थे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…