डीएम व एसपी ने हाॅटस्पाॅट गंगेष्वर काॅलोनी, आश्रय स्थल व सोरों का किया निरीक्षण…
जिले मंे अब 03 सक्रिय संक्रमित। पूर्व में उपचार के बाद 15 संक्रमित ठीक होकर जा चुके हैं घर…
कासगंज: कोविड-19 के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिये लगे लाॅकडाउन के दौरान अन्य प्रांतों से आ रहे प्रवासी मजदूरों एवं संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने जांच हेतु निरंतर भेजे जा रहे हैं। सीएमओ डा0 प्रतिमा श्रीवास्तव ने बताया कि कासगंज कोतवाली सदर क्षेत्र के मौहल्ला गंगेष्वर कालोनी निवासी एक बीमार व्यक्ति जो नोएडा हास्पीटल में इलाज के लिये गया था। जिसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजेटिव प्राप्त हुई है। जिले में पाॅजेटिव मरीजों की संख्या 18 हो गई है, जिनमें से 15 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब जिले में 03 सक्रिय संक्रमित मरीज मौजूद हैं।
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सुषील घुले ने कासगंज नगर का निरीक्षण करने के साथ ही हाॅटस्पाॅट क्षेत्र गंगेष्वर काॅलोनी का गहन निरीक्षण किया। यहां बैरीकेटिंग कराकर आवागमन प्रतिबन्धित करने तथा सैनेटाइजेषन व साफ सफाई कराने के निर्देष दिये। जिलाधिकारी ने सभी से पुनः आह्वान किया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिये फेस मास्क जरूर पहनें, हैण्डवाष, सैनेटाइजर का प्रयोग करें। सोषल डिस्टेंस बनाये रखें। लाॅकडाउन के नियमों का पूर्णतः पालन करें।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सोरों पहुंच कर हरि की पैड़ी व पर्यटक आवास स्थल पर राजस्थान आदि से अस्थि विसर्जन हेतु आ रहे ऋद्वालुओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। निर्देष दिये कि लाॅक डाउन एवं सोषल डिस्टेंस तथा शासन के दिषा निर्देषों का शतप्रतिषत पालन किया जाये। सभी आगंतुकों की सूचना रजिस्टर पर अवष्य अंकित होनी चाहिये। तत्पष्चात जिलाधिकारी ने शारदा जौहरी कन्या महाविद्यालय में बने आश्रय स्थल में पहुंच कर प्रवासी मजदूरों की दी जा रही निःषुल्क खाद्यान्न किटों की वितरण व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
—————
कार्डधारकों को 01 जून से 11 जून तक वितरित किया जायेगा खाद्यान्न।
कासगंज: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत 01 जून से 11 जून 2020 तक कार्डधारकों को आवष्यक खाद्यान्न ई-पाॅष मषीन के द्वारा पर्ची उपलब्ध कराते हुये वितरित कराया जायेगा।
जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह ने बताया कि अन्त्योदय कार्डधारकों को 20 किलो गेहंू एवं 15 किलो चावल निःषुल्क उपलब्ध कराया जायेगा।
पात्र गृहस्थी कार्डधारक जिनके पास मनरेगा योजना का सक्रिय जाॅबकार्ड श्रम विभाग के नवीनीकरण सहित पंजीकृत मजदूर एवं नगरीय क्षेत्रों के नगर पालिका द्वारा चयनित दिहाड़ी मजदूरों को 03 किलो गेहूं एवं 02 किलो चावल प्रति यूनिट आवष्यक अभिलेख प्रस्तुत करने पर निःषुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे कार्डधारक जिनके पास विद्युत एवं गैस कनेक्षन नहीं है, उन्हें मिट्टी का तेल 01 लीटर प्रति पात्र गृहस्थी राषनकार्ड पर तथा 03 लीटर प्रति अन्त्योदय राषनकार्ड पर देय होगा।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत जनपद के समस्त कार्डधारकों को 01 कि0ग्रा0 चना प्रति राषनकार्ड निःषुल्क वितरित किया जायेगा। आत्म निर्भर भारत योजना के अंतर्गत प्रवासी मजदूरों के जारी किये गये राषनकार्डों पर प्रति यूनिट 03 किलो गेहूं, 02 किलो चावल तथा 01 किलो चना प्रति राषनकार्ड निःषुल्क उपलब्ध कराया जायेगा।
शेष पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति माह की भांति 05 कि0ग्रा0 प्रति यूनिट की दर से 3 कि0ग्रा0 गेहूं एवं 2 कि0ग्रा0 चावल क्रमषः 02 रू0 एवं 03 रू0 प्रति कि0ग्रा0 की दर से उपलब्ध कराया जायेगा।
खाद्यान्न वितरण के समय कार्डधारक सोषल डिस्टेंस बनाये रखें। फेस मास्क जरूर पहनें। साबुन से हाथ धोकर, सैनेटाइजर लगाकर ही ई-पाॅष मषीन पर अंगूठा लगायें। राषन डीलर टोकन सिस्टम से राषन वितरण करें, जिससे दुकानों पर भीड़ न लगे। कार्डधारक आवष्यक राषन प्राप्त कर लें। यदि कोई राषन डीलर देने से मना करे तो एसडीएम, जिला पूर्ति अधिकारी या क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी से षिकायत कर सकते हैं।
————
प्रवासी राहत कार्य न करने पर ग्राम सचिव का वेतन रोका, स्पष्टीकरण देने के निर्देष।
कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने प्रवासी राहत कार्य न करने एवं ग्राम सचिव के दायित्वों का सम्यक निर्वहन न करने की षिकायतों पर संतोष कुमार ग्रा0पं0अ0/ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम तुमरैया विकास खण्ड सोरों से 02 जून 2020 तक स्पष्टीकरण देने तथा 28 मई 2020 का वेतन अग्रिम आदेषों तक रोकने के निर्देष दिये हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि संतोष कुमार ग्राम सचिव के विरूद्व प्रवासी राहत का कार्य न करने की षिकायतें प्राप्त हुईं। विभिन्न स्तर से जांच में पाया गया कि इनके द्वारा ग्राम पंचायत सचिव के दायित्वों का सम्यक निर्वहन भी नहीं किया जा रहा है। जो अत्यंत आपत्तिजनक है। जिसके क्रम में इनके विरूद्व अनुषासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित किया जाना युक्तिसंगत प्रतीत हो रहा है। उक्त ग्राम सचिव को निर्देषित किया गया है कि 02 जून 2020 तक अपनी स्थिति स्पष्ट करें, कि क्यों न आपको दोषी मानते हुये आपके विरूद्व अग्रेतर कार्यवाही की जाये। प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत 28 मई 2020 का वेतन अग्रिम आदेषों तक रोका जाता है।
———–
जिला कोषागार कासगंज में कार्यरत लेखाकार अषोक कुमार हुये सेवानिवृत।
कासगंज: जिला कोषागार कासगंज में कार्यरत अषोक कुमार जो लेखाकार के पद पर थे, दिनांक 30 मई 2020 को अधिवर्षता आयु प्राप्त होने के उपरांत आज सेवानिवृत हो गये। नगर पंचायत सिढ़पुरा तहसील पटियाली जनपद कासगज के मूल निवासी अषोक कुमार वर्ष 1984 से सरकारी सेवा में थे। विदाई समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला कोषागार कार्यालय में किया गया।
वरिष्ठ कोषाधिकारी संदीप कुमार ने विदाई समारोह में कहा कि श्री कुमार द्वारा अपने पद से सम्बन्धित कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन निष्ठा एवं लगन से किया गया। इनके द्वारा कोई भी कार्य लम्बित नहीं रखा गया। उन्होंने कहा कि इनकी सेवा से सम्बन्धित सभी देयकों का भुगतान 01 जून 2020 को कर दिया जायेगा। जिसके आदेष कार्यालय को प्राप्त हो गये हैं। सहायक कोषाधिकारी मुन्ना लाल द्वारा इनके कार्य की भूरि भूरि प्रषंसा की गई। विदाई समारोह में लेखाकार अमित कुमार, के0के0सिंह, गौरव पाण्डेय, रवि कुमार सहित जिला कोषागार के सभी अधिकारी, कर्मचारी व सूचना कार्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
———–
जिला आपदा कन्ट्रोल रूम संचालित।
कासगंज: कोविड-19 की महामारी के दृष्टिगत जिला आपदा कन्ट्रोल रूम संचालित है। यदि कोई विषेष समस्या है तो घर पर ही रहकर अपने प्रार्थना पत्र आॅनलाइन व्हाट्सएप नं0 9528972258 पर या आईजीआरएस के माध्यम से अपने प्रार्थना पत्र प्रेषित कर सकते हैं। आकस्मिक समस्या के निराकरण हेतु जिला आपदा कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नं0 05744-272027 या 272028 पर अथवा जिला चिकित्सालय के कन्ट्रोल रूम नं0 8445154808 से भी संपर्क किया जा सकता है।
———–
पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…