वानरभोज एवं गंगा माँ की स्तुति के द्वारा प्रकृति और संस्कृति की आराधना…
भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिलाष चन्द्र कौशल द्वारा लॉकडाउन-4 के दौरान अपने सेवा कार्य के…
62 वें दिन चना,मूंगफली,रोटी,केला, और तरबूज का भोग लगाया…
ऊंचाहार/रायबरेली ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगलवार को प्रथम चरण में रामचंदर पुर के हनुमान मंदिर के आसपास एवं लखपेड़ाबाग नाथीपुर और कल्यान पुर में हजारों की संख्या में मौजूद वानरों को भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिलाष चन्द्र कौशल द्वारा लॉकडाउन-4 के दौरान अपने सेवा कार्य के 62 वें दिन चना,मूंगफली,रोटी,केला, और तरबूज का भोग लगाया जिसे वानरों ने रुचिपूर्वक ग्रहण किया।भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष अभिलाष कौशल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सेवा कार्य में गरीबों,मजदूरों और बेसहारा वर्ग के बीच राहत सामग्री के अंतर्गत दाल,चावल, आटा,तेल,मसाला,साबुन,सब्जी,मास्क, सैनिटाइजर का लगातार वितरण किया जा रहा है साथ ही बेजुबान पशु पक्षियों को भी आहार उपलब्ध कराया जा रहा है।मानव सेवा संस्थान के संरक्षक शिवकुमार अग्रवाल ने कहा कि उनकी संस्था इस कोरोना संकट में जरूरतमंदों की सहायता के लिए सदैव तत्पर है।
दूसरे चरण में गोकना घाट पर मां गंगा की पूजा-आरती व स्तुति कर भारत को कोरोना से मुक्ति दिलाने हेतु प्रार्थना की गई।इन कार्यक्रमों में हिंदुस्तान समाचार पत्र जिला ब्यूरो श्री गौरव अवस्थी,मानव सेवा संस्थान के संरक्षक श्री शिवकुमार अग्रवाल,अभिलाष चंद कौशल जिलाध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा,अध्यक्ष श्री महेंद्र अग्रवाल,सचिव श्री रत्नेश गुप्ता,श्री राम प्रकाश कैलाशी,शिव शक्ति सेवा मानव मंडल के अध्यक्ष श्री राजेंद्र अवस्थी,श्री जगदीश चेनानी,राधेश्याम सोनी महामंत्री ओबीसी मोर्चा, हनु अग्रवाल,सुमित पांडे,प्रखर चौरसिया,अमर अग्रहरि,टीनू गुप्ता,राजेश कौशल,मनीष कौशल आदि सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…