मुजफ्फरनगर मेडिकल काॅलेज के 12 चिकित्सक भी देगे मोबाईल पर निःशुल्क परामशॅ…
अभी तक सरकारी और निजी चिकित्सक दे रहें है परामशॅ :-
अब जनपद में कुल 40 से अधिक चिकित्सक देगे परामशॅ:-
– डा0 प्रवीण चोपड़ा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी
मुजफ्फरनगर, 26 मई, 2020। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रवीण चोपड़ा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में नागरिकों के स्वास्थ्य परामर्श हेतु सरकारी और निजी चिकित्सक मोबाईल के द्वारा निःशुल्क परामर्श प्रदान कर रहें है। इसी कडी में मुजफ्फरनगर मेडिकल काॅलेज, बेगराजपुर के चिकित्सक भी जुड गयें है।
डा0 प्रवीण चोपडा ने बताया कि अभी तक प्रत्येक ब्लाॅक के चिकित्साधिकारियों के साथ ही जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता सहित 13 चिकित्सक मोबाईल के द्वारा प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक चिकित्सा परामर्श प्रदान कर रहे है, इनके साथ ही 15 निजी चिकित्सक भी निःशुल्क परामर्श दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चिकित्सा परामर्श प्रदान कर रहे है। इनके साथ ही मुजफ्फरगनगर मेडिकल काॅलेज, बेगराजपुर के जनरल मेडिसन, बाल रोग विषेशज्ञ, जनरल सर्जरी, हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, स्किन रोग विशेषज्ञ, नेत्ररोग विशेषज्ञ, नाक, कान व गला विशेषज्ञ, टी0बी0 एण्ड चेस्ट रोग विषेशज्ञ, मनोरोग विषेशज्ञ, दन्त रोग विशेषज्ञ, कम्यूनिटी मेडिसन सहित 12 चिकित्सक प्रातः 8 बजे से सांय 4 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श मोबाईल के माध्यम से देंगें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रवीण चोपडा ने समस्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घरों मे रहकर ही दूरभाष मोबाइल फोन के माध्यम से स्वास्थ्य परामर्श ले, तथा आकस्मिकता की स्थिति में ही चिकित्सालयों में जायें।
जनरल मेडिसन – 7617581042 कम्यूनिटी मेडिसन – 7617581053
बाल रोग विशेषज्ञ – 7617581043 दन्त रोग विशेषज्ञ – 7617581052
जनरल सर्जरी – 7617581044 सइकियाट्री – 7617581051
आर्थोपेडिक – 7617581045 टी0बी0 एण्ड चेस्ट – 7617581050
स्त्री रोग – 7617581046 नेत्र सर्जन – 7617581048
ई0एन0टी0 – 7617581049 स्किन वी0डी0 – 7617581047
पत्रकार कबीर रिज़वान अली की रिपोर्ट…