नई मंडी पुलिस ने गौकशी करने वालो के खिलाफ चलाया सख्त अभियान…
दो आरोपियों को उपकरणो सहित किया गिरफ्तार…
गौकशी करने वालो को भेज रहे सलाखों के पीछे …
मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश। थानां नई मंडी प्रभारी दीपक चतुर्वेदीके नेतृत्व में एस आई धीरज सिंह व एस आई रामबीर सिंह अपनी बेहतरीन शैली से अपराधियों में देहस्त मचाए हुए हैंतथा वही गौकशी करने वालो के खिलाफ सख्त अभियान चलाकर जेल की रोटी खाने पर विवश कर रहें है लेकिन फिर भी जनपद में यह गौकशी करने वाले बाज नही आ रहें लगातार लॉक डाउन में गौकशी की घटनाओं को अंजाम दे कर पुलिस की सख्त कार्यवाही पर कही ना कहीं प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं!आज थानां नई मंडी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 02 शातिर गौ तस्कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में महारत हासिल की है तथा इनके कब्जे से गौकशी के उपकरण व अवैध शस्त्र बरामद भी किए।थाना नई मंडी पुलिस द्वारा सुभाष नगर से बझेडी जाने वाले वाली चकरोड से 02 शातिर गौ तस्कर अभियुक्त को दौराने पुलिस कार्यवाही* के गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों पर चोरी,गुंडा एवं गौकशी के लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
पकड़े गए आरोपियों के नाम
इस्तकार पुत्र इनाम कुरैशी उर्फ तोता नि0 फैमिदा का मकान मेन गली हाजीपुरा सरवट थाना सि0लाईन मु0नगर व फकरुल पुत्र नूरअहमद नि0 नई बस्ती सुभाषनगर थाना नई मंडी मु0नगर बताये जा रहें है
गिरफ्तार किए गए गौकशी के आरोपियों से बरामदगी
01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 01 खोखा कारतूस 315 बोर, २ नाजायज छुरे
,01 कुल्हाडी, 01 लकडी का गुटका, 04 रस्सी के टुकडे आदि गौकशी के उपकरण आदि बरामद किया है।
पत्रकार कबीर रिज़वान अली की रिपोर्ट…