विवादित ट्वीट को लेकर कांग्रेस नेता पंकज पुनिया के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के वकील ने की शिकायत, गिरफ्तारी की मांग…
लखनऊ/उ.प्र. अपने एक ट्वीट की वजह से चर्चा में आए कांग्रेस नेता पंकज पुनिया की मुश्किलें अब बढ़ती दिख रही हैं इस ट्वीट की भाषा को सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अलख आलोक श्रीवास्तव ने अमर्यादित और हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाने वाला बताया है। अधिवक्ता ने गाजियाबाद के कौशाम्बी थाने में शिकायत देकर पंकज पुनिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है।
अधिवक्ता अलख आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस नेता के द्वारा किए गए ट्वीट में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व हिन्दुओं के आराध्य देव श्री राम के खिलाफ भी आपत्तिजनक व अभद्र टिप्पणी की गई है, जिससे हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए उन्होंने इस ट्वीट को जान बूझकर जारी किया है, ताकि लोगों में आपसी विद्वेष पैदा हो और समाज में हिंसा भड़के।
अधिवक्ता ने कहा कि उनके द्वारा पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में यह मांग की गई है कि कांग्रेस नेता पंकज पुनिया के खिलाफ अाई पी सी की संगीन धाराओं में मुकदमा कर कड़ी कार्यवाही की जाए।
ब्यूरो सुनील पांडेय की रिपोर्ट…