खाने के पैकेट पाकर खिले प्रवासी मजदूरों के चेहरे,भाजपा विधायक को दिया धन्यवाद ल…

खाने के पैकेट पाकर खिले प्रवासी मजदूरों के चेहरे,भाजपा विधायक को दिया धन्यवाद ल…

भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा ने प्रवासी मजूदरों को खाना एवं पानी किया वितरित…

घर वापिस जाते प्रवासी मजदूरों को रास्ते का नाश्ता और पानी देकर किया रवाना…

भाजपा विधायक द्वारा जरूरतमंदों की मदद का सिलसिला लगातार जारी है…

निगोही(शाहजहांपुर)। लॉकडाउन के चलते मजदूरों का रोजगार छिन गया हैं ऐसे में यह लोग अपने अपने घरों की ओर रुख कर रहे हैं। मजदूर बसों से अपने घरों की ओर जा रहे हैं। उनके पास खाने पीने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है।ऐसे में जनप्रिय तिलहर भाजपा विधायक माननीय रोशन लाल वर्मा ने घर जा रहे प्रवासी मजदूरों को खाने के पैकेट,पानी की बोतल व नमकीन के हजारों पैकेट वितरित किये। विधायक जी ने कहा कि आज इस लॉकडाउन की वजह से सैकड़ों छोटे-छोटे बच्चे हजारों किलोमीटर अपने घर भूखे प्यासे सफर कर रहे हैं उनके पास ना तो खाने की कोई व्यवस्था है ना ही रात को कहीं ठहरने की व्यवस्था है। प्रवासी मजदूरों जो दुःख तकलीफ झेलकर भूखे प्यासे सैकड़ों किमी चलकर,सरकारी बसों या अपने अन्य संसाधनों से महाराष्ट्र, गुजरात,सूरत,राजस्थान,हरियाणा आदि जगहों से अपने घरों को लौट रहे हैं उनको राष्ट्रीय राजमार्ग 24 तिलहर नगर के निर्माणाधीन बाईपास चौराहा पर हजारों भोजन के पैकेट,नमकीन,पीने का पानी आदि वितरित किया गया। विधायक जी ने कहा कि उनके एवं सरकार की तरफ से भी इनकी पूरी मदद की जा रही है उन्होंने कहा कि यह गरीब मजदूर भी हमारे देश के ही नागरिक है। एक तो लॉकडाउन की वजह से इन मजदूरों का काम नहीं मिल रहा है जिसको कर ये अपना पेट पाल सकें। साथ ही सभी प्रवासी मजदूरों से संयम बनाए रखने की अपील की। और प्रशासन का सहयोग करने की अपील भी की गई। साथ ही सभी प्रवासी मजदूरों यह विश्वास भी दिलाया गया कि वह स्वयं एव प्रशासन पूरी तरह से उनके साथ है।विधायक जी ने कहा कि शाहजहांपुर जनपद के प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए केंद्र व प्रदेश की सरकार लगातार काम कर रही है। रोजाना बड़ी संख्या में बाहर फंसे जनपद के मजदूरों को वापस लाया जा रहा है। जनपद स्तर पर भी जिला प्रशासन और मेरे संयुक्त प्रयास से अधिक से अधिक लोगों को चिंहित करके वापसी की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। विधायक जी ने प्रवासी मजदूरों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग जहाँ हैं वहीं धैर्य बनाकर अपने बारी की प्रतीक्षा करें। कहा कि जल्दबाजी में साइकिल, बाइक और पैदल घर के लिए न निकले।
वितरण कार्यक्रम के दौरान युवा भाजपा नेता अनुज कुमार गुप्ता,रनवीर सिंह,देवेन्द्र गुप्ता,कुनाल अग्रवाल(परी नमकीन),ऋषि शर्मा,अभय राजपूत,शिब्बू गुप्ता,सचिन गुप्ता, सिद्धार्थ गुप्ता, धर्मेंद्र वर्मा,देशराज वर्मा,अर्पित गुप्ता,अजीत राठौर,लकी गुप्ता, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पत्रकार सतीश चंद्र की रिपोर्ट…