रोजेदार होने के बावजूद भी जरूरतमंद पलायन कर रहे लोगों की मिटा रहे हैं भूख…

रोजेदार होने के बावजूद भी जरूरतमंद पलायन कर रहे लोगों की मिटा रहे हैं भूख…

ऐसे सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से हर जरूरतमंद को मिल रही सहायता…

मोहनलालगंज/लखनऊ कोरोना महामारी के इस लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपील पर पूरा देश एकजुट होकर कोरोना महामारी से लड़ रहा है विश्व में फैल रहा कोरोना वायरस से पूरा विश्व प्रभावित हो रहा है उसके बावजूद भी सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा जरूरतमंदों की सेवा भाव में तात्पर्य दिखाई दे रहे हैं वही राजधानी की मोहनलालगंज में सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार पलायन कर रहे लोगों एवं जरूरतमंदों को फल बिस्किट लैया दालमोठ पानी की बोतल लगातार वितरित कर रहे हैं सामाजिक कार्यकर्ता फुरकान वारसी ने बताया कि रोजे से होते हुए भी मोहनलाल गंज जेल रोड तिराहे पर पुलिस चौकी के पास सरकारी बसों एवं अन्य गाड़ियों से पलायन कर रहे लोगों को रोककर उनकी मदद की जा रही है जिससे कोई भी व्यक्ति भूखा ना रह सके और वह कोरोना बीमारी का सामना कर सकें सामाजिक कार्यकर्ता फुरकान वारसी इकबाल अहमद रिजवान अहमद आदिल अमन अनस आमिर अख्तर अनवर साजिद सलमान वसीम अरशद इमरान इकराम सोहेल मुन्ना जुनैल असद वारसी सामाजिक कार्यकर्ता लगातार इस सराहनीय कार्य को अंजाम दे रहे हैं।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…