नीलांश फाउंडेशन के कार्यकर्ता बांट रहे हैं प्रवासी मजदूरों का दुख-दर्द…
हाईवे पर ड्युटी के साथ ही पुलिस भी लोगों को वितरित कर रही है लंच पैकेट…
लखनऊ। नीलांश फाउंडेशन की तरफ से बसों से दिल्ली हिमाचल प्रदेश एवं बिहार से आने-जाने वाले प्रवासियों मजदूरों के लिए फल, लंच पैकेट, फ्रूटी, सैनिटाइजर एवं माक्स वितरित किए गए। नीलांश फाउंडेशन की तरफ से लॉकडाउन में प्रतिदिन राशन वितरण लंच पैकेट, फ्रूटी, पानी, माक्स लगातार वितरण किया जा रहा है। फाउंडेशन के सतीश श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, एवं संदीप श्रीवास्तव व उनके साथी लगातार गरीब जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने में जुटे हुए हैं।
दूसरी ओर एनएच 24 सीतापुर हाईवे पर इटौंजा-अटरिया बॉर्डर पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य, सीओ हृदेश कठेरिया लगातार पुलिस ड्युटी एवं व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं। इटौंजा थाना प्रभारी नंदकिशोर एवं उनकी टीम भी बॉर्डर पर पूरी तरह मुस्तैद हैं। पुलिस की ओर से लगातार प्रवासियों का हाल-चाल एवं उनकी जरूरत पूछी जा रही है एवं उन्हे लंच पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
पत्रकार राज शुक्ला की रिपोर्ट, , ,