जकात इमदाद हेल्प फॉउंडेशन द्वारा जन सेवा जारी…
रामनगर/उत्तराखंड:- कोई भूखा न रहे मिशन के तहत ” जकात इमदाद हेल्प फॉउंडेशन” ने अपनी जन सेवा को जारी रखते हुए राशन किट वितरण के दूसरे चरण में 05 मई 2020 से 18 मई 2020 तक ग्राम चौपड़ा, टाण्डा मल्लू, सावलदे, चिलकिया, तेलीपुरा, पूछड़ी व शंकरपुर खजांची सहित रामनगर शहर के बम्बाघेर, भवानी गंज, गूलर घट्टी, रेलवे कोलोनी, इंद्रा कॉलोनी, गेस गोदाम रोड, ब्लॉक रॉड, उत्तरी खताड़ी, खताड़ी, रेलवे पड़ाब आदि क्षेत्र में 1000 राशन किटो का वितरण घर -घर जाकर किया। प्रत्येक किट में आटा,दाल चावल,चीनी पत्ती, साबुन, खजूर,आचार आदि खाद्य सामग्री सम्मिलित है।किट वितरण में फाउंडेशन के अध्यक्ष खलीक अहमद महासचिव आसिफ इकबाल,उपाध्यक्ष नौशाद सिद्दिकी,महमूद खान,जाकिर हुसैन,शेर मोहम्मद,मारूफ खान,मोहम्मद जुलफूकार, मुशाहिद राजा, डॉक्टर ताहिर, सलीम अहमद रजा, इकरार हुसैन ने अन्य साथियों के साथ राशन किट घर -घर पहुँचाई।इससे पहले 500 राशन किट पहले चरण में घर- घर पहुँचाई । फॉउंडेशन के महासचिव आसिफ इकबाल ने बताया की शीघ्र ही तीसरे व अंतिम चरण की किटें घर-घर पहुँचाई जाएगी ।
वरिष्ठ पत्रकार समीम दुर्रानी की रिपोर्ट…