क़त्ल के आरोपी विक्रम एवं संजय को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है…
जनपद फतेहपुर/मलवांदिनांक 17.05.2020 को वादी श्री धनीराम पुत्र स्व0 बैजनाथ निवासी ग्राम चक्की थाना मलवां जनपद फतेहपुर ने थाना मलवां पर लिखित सूचना दिया कि उसका पुत्र प्रदीप उम्र करीब 22 वर्ष आज दिनांक 17.05.2020 को अपरान्ह में खेत में गया था वादी सायं अपने खेत पर पहुंचा तो देखा कि प्रदीप मृत अवस्था में पड़ा है, उसके गर्दन पर घाव के निशान है, देखने से प्रतीत हो रहा है कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किसी धारदार हथियार से चोट पहुंचाकर हत्या कर दी है।
इस सूचना पर थाना मलवां पर मु0अ0सं0 83/2020 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। विवेचना के दौरान रजोल पुत्र शिवपाल, विक्रम पुत्र सूरजभान व संजय पुत्र चन्द्रशेखर निवासीगण ग्राम चक्की थाना मलवां फतेहपुर का नाम प्रकाश में आया। आज दिनांक 18.05.2020 को प्रकाश में आये अभियुक्त रजोल, विक्रम एवं संजय को गिरफ्तार कर उनकी निशादही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल व मृतक प्रदीप का मोबाइल फोन बरामद कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…