ग्रामीण इलाकों में कोरोना महामारी ने दी दस्तक लोगों में दहशत…
ग्रामीणों ने बाहर से आने वाले लोगों पर लगाया प्रतिबंध गांव के बाहर लक्ष्मण रेखा…
नगराम/लखनऊ: कोरोना वायरस प्राणघातक संक्रमण ने नगराम के समेसी व निगोहां दिखने से थाना नगराम क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामपंचायत नवीनगर के मजरे, में बाहरी की आदमियों का गांव के अंदर आवागमन बंद , समाजसेवी उमेश कुमार रावत व राष्ट्रीय कल्याण मंच के जिला मीडिया प्रभारी ने नगराम के सुखलाल खेड़ा गांव के लोगों को सुरक्षा के लिए ग्रामीण दूसरों के लिए मिसाल बन गए, कोरोना वायरस महामारी से उन्होंने गांव में लगभग १००० आबादी को सुरक्षित रखने के लिए खुद से ही लक्ष्मण रेखा खींच रखी है , ठीक उसी प्रकार जिस तरह माता सीता की रक्षा के लिए लक्ष्यमण ने खीचा था । , उसी प्रकार बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है, इसके लिए उन्होंने बाकायदा बांस की मदद से बैरिकेडिंग लगा दिया है ,इतना ही नहीं उस पर गांव स्तर पर निगरानी समिति बनाई जो गांव के ही लोगों को आने जाने पर उनके हाथों को सैनिटाइज करके गांव में प्रवेश कराने का कार्य करें, निगरानी समिति के सदस्य -हरीश चंद्र रावत गेंद लाल रावत रवि कुमार रावत सुंदरलाल रावत विक्रम सिंह सनी रावत अरविंद कुमार विमल कुमार राजेश कुमार अजीत कुमार आदि ।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…