बाहर प्रातों से पैदल आए लोगों को क्वारनटाइन मेंं रखा गया…

बाहर प्रातों से पैदल आए लोगों को क्वारनटाइन मेंं रखा गया…

अधिशासी अधिकारी अजय कुमार ने दूध, फल, बिस्किट वितरित किया…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: बकेवर कोरोना वायरस माहमारी के चलते बाहर प्रान्तों से पैदल आ रहे पच्चीस प्रवासियों को कस्बा में बने क्वारनटाइन सेन्टर में रखा गया है उक्त प्रवासियों के लिऐ नगर पंचायत व समाजसेवियों द्वारा सुबह के समय दूध ब्रेड फल की व्यवस्था करायी गयी और उक्त प्रवासियों को दूध फल ब्रेड बीस्कट का वितरित की गयी। अधीशाषी अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि उक्त प्रवासियों के लिऐ जब तक बस की व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक उक्त प्रवासियों को क्वारनटाइन सेन्टर में रखा जायेगा जोकि पच्चीस प्रवासी पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार प्रान्त के लोग है बस की व्यवस्था होने पर उक्त प्रवासियों को उनके घर के लिऐ रवाना किया जायेगा। थानाध्यक्ष बचन सिंह सिरोही, कस्बा इंचार्ज राजवीर सिंह राजपूत, एस‌एस‌आई सुरेश चन्द्र, चेयरमैन विनोद दोहरे, समीम अहमद, अनुज तिवारी, गौरव शीलू शर्मा सहित नगर पंचायत व थाना स्टाफ मौके पर मौजूद रहा।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…