भगवती प्रसाद मिश्र मेमोरियल सेवा अस्पताल द्वारा कोरोना योद्धाओं का किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण…
श्रावस्ती/ उत्तर प्रदेश :- कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिगत आज दिनांक 17.05.2020 को रिजर्व पुलिस लाइन भिनगा में अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0 दूबे की मौजूदगी में *भगवती प्रसाद मिश्र मेमोरियल सेवा अस्पताल इकौना* द्वारा *नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर* का आयोजन किया गया। जिसमें कोरोना योद्धाओं व उनके परिजनों का डा0 रमेश मिश्रा, डा0 प्रियंका शुक्ला व डा0 अशोक गुप्ता द्वारा 150 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच भी की गई।
डा0 रमेश मिश्रा द्वारा सभी को उचित सलाह दी गई तथा कुछ लोगों का अन्य जांचे व अल्ट्रासाउंड नि:शुल्क करने हेतु पैथोलॉजी भेजा गया। पुलिस परिवार के लोगों का स्वास्थ्य परिक्षण के उपरान्त नि:शुल्क मास्क और सैनिटाइजर प्रदान किया गया।
पुलिस परिवार की ओर से भगवती प्रसाद मिश्र मेमोरियल सेवा अस्पताल इकौना टीम को सामाजिक सेवा के लिए आभार व्यक्त किया गया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर हौसला प्रसाद, प्रतिसार निरीक्षक विनोद कुमार सिंह सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…