औरैया सड़क हादसे में घायल सैफई में भर्ती…
कमिश्नर, आईजी, डीएम, एसएसपी सहित आलाधिकारी पहुंचे…
इटावा/उत्तर प्रदेश:- सैफई सुबह 3 से 4 बजे के बीच औरैया के निकट हुई सड़क दुर्घटना में लाॅकडाउन के बीच वापस अपने घर लौट रहे कुछ मजदूर घायल हो गये। इस सड़क हादसे में घायल 26 लोगों को चिकित्सा विश्वविद्यालय मेंं रेफर किया गया है जहाॅ पर इन सभी घायल मरीजों को तुरन्त ट्रायज में भर्ती कर इमर्जेंसी चिकित्सकीय टीम द्वारा इलाज शुरु कर दिया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डा. राजकुमार ने बताया कि इन घायल 26 मरीजों में से 5 घायलों की स्थिति चिन्ताजनक है इनमें से एक मरीज वेन्टिलेटर पर है। गंभीर रूप से घायल मरीजों का इलाज सघन चिकित्सा ईकाई (आईसीयू) में एक्सपर्ट मेडिकल टीम द्वारा किया जा रहा है। क्योंकि ये सभी मरीज हाॅट स्पाॅट एरिया से आये हैं इसलिए कोरोना सम्बन्धित सभी तरह की सावधानियाॅ बरती जा रही हैं।
चिकित्सा अधीक्षक डा. आदेश कुमार ने बताया कि सभी घायलों का इलाज कुलपति के निर्देशन में चिकित्सकीय टीम द्वारा किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही कुलपति द्वारा इमर्जेसी चिकित्सकीय टीम को विशेष एलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दे दिये गये और सभी घायल मरीजों का इलाज पहुॅचते ही तुरन्त शुरू कर दिया। भर्ती होने के तुरन्त बाद कुलपति प्रो. राजकुमार ने चिकित्सकीय टीम के साथ सभी घायल मरीजों की जानकारी ली। इस दौरान कानपुर जोन के कमिश्नर सुधीर एम बोवडे, आईजी मोहित अग्रवाल, डीएम जेबी सिंह, प्रतिकुलपति डा. रमाकान्त यादव, एसएसपी आकाश तोमर, एएसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह, एसडीएम हेम सिंह, सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय आदि मौजूद रहे।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…