राशन वितरण व्यवस्था पर सवाल खड़े किये …..
गरीबो का निवाला छीन रहा राशन माफियाओं का गठजोड़…
मुज़फ्फरनगर/उत्तर प्रदेश:- मुजफ्फरनगर में हुए खाद्यान्न घोटाले के बाद यहां राशन वितरण व्यवस्था एवं क्वालिटी पर भी सवाल उठ रहे हैं।पूर्व राज्य मंत्री चौधरी योगराज सिंह ने कहा कि राशन की दुकानों से गरीबों को सही प्रकार से खाद्यान्न सामग्री नहीं मिल पा रही है। शिकायत तो यहां तक है कि कुछ स्थानों पर चना तोलने के लिए कांटो का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है बल्कि एक माप रख ली गई है।जिसके माध्यम से 1 किलो का स्थान पर 800 ग्राम तक चना ही गरीब परिवार को दिया जा रहा है। कुछ स्थानों से शिकायत मिल रही है कि चना बहुत खराब क्वालिटी का है।मुजफ्फरनगर शहर की मलिन बस्तियों में स्थित राशन की दुकानों से यह शिकायत है कि यह लोग कम तोल रहे हैं।जिसके बारे में पूर्ति विभाग सीधा-सीधा नापतोल विभाग पर डालकर अपनी खानापूर्ति कर रहा है।ऐसे में साफ हो रहा है कि पूर्ति विभाग एवं राशन डीलरों के बीच बड़ी सांठगांठ चल रही है। इसी चलते गरीबों का निवाला छीनने की साजिश हो रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को टीमें बनाकर जांच करानी चाहिए।जांच को जाने वाले अफसर लाइन में लगे लोगों से यह पूछते हैं कि उन्हें राशन मिला या नहीं।जबकि उन्हें राशन लेकर जाने वाले व्यक्ति से बात करनी चाहिए।न कि लाइन में लगे लोगों से,तभी जाकर पता चलेगा कि उन्हें कितना खाद्यान्न मिला।राशन की क्वालिटी क्या रही,तोल कम है या पूरी है। इन सब बातों को राशन लेकर जाने वाला व्यक्ति ही बता सकता है न कि लाइन में लगा हुआ व्यक्ति।
पत्रकार कबीर रिज़वान अली की रिपोर्ट…