मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एच0सी0 अवस्थी, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा कोरोना (ब्वअपक.19) वायरस संक्रमण राहत कार्य के सहायतार्थ मुख्यमंत्री राहत कोष उ0प्र0 में जमा किये जाने हेतु 07 करोड़ 70 लाख रूपये मात्र की धनराशि का चेक भेंट किया गया…
लखनऊ 15 मई। दिनांक 16.05.2020 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एच0सी0 अवस्थी, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा कोरोना (ब्वअपक.19) वायरस संक्रमण राहत कार्य के सहायतार्थ मुख्यमंत्री राहत कोष उ0प्र0 में जमा किये जाने हेतु 07 करोड़ 70 लाख रूपये मात्र की धनराशि का चेक भेंट किया गया। पूर्व में दिनांक 15.04.2020 को 20 करोड़ रू0 मात्र की धनराशि का चेक सादर भेंट किया गया है। यह धनराशि कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 की अपील पर पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा स्वैच्छिक योगदान से एकत्रित की गयी है।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…