राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी संघ ने पालिका क्षेत्र से बाहर स्पेशिलिटी क्वारेन्टाइन सेंटर मेजर एसडी सिंह मेडिकल काॅलेज में सफाई कराये जाने पर रोष व्यक्त किया…
फर्रुखाबाद/ उत्तर प्रदेश:- राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी संघ ने पालिका क्षेत्र से बाहर स्पेशिलिटी क्वारेन्टाइन सेंटर मेजर एसडी सिंह मेडिकल काॅलेज में सफाई कराये जाने पर रोष व्यक्त किया। कहा कि पालिका क्षेत्र से बाहर काम नहीं किया जा सकता। पालिका ईओ रश्मि भारती से मिलकर समस्यायें बताईं।
सफाई कर्मियों ने ईओ को बताया कि स्पेशल क्वारेन्टाइन सेंटर में कोरोना संक्रमित लोगांे को रखा गया है जबकि वहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। तैनात चिकित्सक भेदभाव करते हैं। पीने के पानी की भी समस्या है जिससे इलाज के लिए क्वारेन्टाइन किये गये मरीज भी छटपटा रहे हैं। ऐसे में वहां काम नहीं किया जा सकता। पालिका ईओ रश्मि भारती ने सफाई कर्मियों को समझा-बुझा कर कहा कि संकट की इस घड़ी में जिला प्रशासन के निर्देश पर सभी को लगाया गया है। वह सफाई कर्मियों की बात जिला प्रशासन तक पहुंचायेंगी। ईओ के बेहतर व्यवहार से आक्रोशित सफाई कर्मियों का गुस्सा ठंडा हुआ। इस दौरान जिलाध्यक्ष हरिओम वाल्मीकि, कानपुर मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र उर्फ चैधरी, प्रदेश महासचिव नीरज कुमार, सफाई करमचारियां में गुड्डू, गोविंद, रंजीत कुमार, ओमकार, राजकपूर, धीरज, शिवम राजेश कुमार, आदि कर्मचारी मैजूद रहे
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…