नहीं मिली एंबुलेंस, 10 किमी. चलने के बाद पिता की गोद में मासूम ने तोड़ा दम…
आगरा/उत्तर प्रदेश:- कोरोना लॉकडाउन का खामियाजा सबसे ज्यादा गरीब और मजदूरों को उठाना पड़ रहा है. कहीं खाने-पीने के लाले हैं, तो कहीं वाहन न मिलने के कारण जान जा रही है।ये वो सच्चाई है,जो देश के अलग-अलग राज्यों से रोज हम सबके सामने आ रही है। देश के सबसे बड़े टूरिस्ट स्पॉट आगरा से एक ऐसी ही दर्दनाक खबर सामने आई हैं।जहां पर इलाज न मिलने की वजह से एक छह महीने के मासूम ने अपने बाप की गोद में ही दम तोड़ दिया।
आगरा में थाना मलपुरा के गांव नगला आनंदी में इलाज नहीं मिलने से 6 महीने के एक बच्चे ने दम तोड़ दिया। मृतक का पिता सुरेंद्र सिंह बच्चे के इलाज के लिए आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज पहुंचने के लिए 10 किलोमीटर पैदल चला. लेकिन पंचकुइयां चौराहे पर बच्चे ने बाप के हाथों में ही दम तोड़ दिया. सुरेंद्र सिंह को रास्ते में पुलिस मिली उन्होंने एंबुलेंस मंगवाने के लिए पुलिस से गुहार भी लगाई. लेकिन उन्हें पैदल चलने के लिए ही कहा दिया गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…