स्वास्थ्य विभाग की टीम व महिला बाल विकास एवं जनकल्याण सहयोग के सेवा संस्थान कि ओर से स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया गया…

स्वास्थ्य विभाग की टीम व महिला बाल विकास एवं जनकल्याण सहयोग के सेवा संस्थान कि ओर से स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया गया…

बाहर से आए हुए लोगों को 21 दिन के लिए होमकोरनटाइन किया गया…

जरवल बहराइच- जरवल ब्लाक अंतर्गत हरचंदा में 12 मई 2020 को बाहर मुंबई व दिल्ली फरीदाबाद से आए श्रमिकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद कि स्वास्थ्य विभाग की टीम व महिला बाल विकास एवं जनकल्याण सहयोग के सेवा संस्थान के अध्यक्ष आर के राना व आशा बहू कल्याण एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती प्रमेश कुमारी व ग्राम प्रधान मुदस्सिर के सहयोग से 11 लोगों की जांच की गई व होमकोरनटाइन 21 दिन के लिए कराया गया आर के राना ने सभी को आरोग्य सेतु ऐप्स डाउनलोड करने की अपील की व सभी लोगों से घर से बाहर सर्वजनिक स्थान पर ना जाने तथा परिवार से दूरी बनाए रखने की अपील की। आर के राना ने कहा यदि कोई भी व्यक्ति किसी स्वास्थ्य कर्मी पुलिसकर्मी पत्रकार व सफाई कर्मी को अपशब्द कहते हैं जो शासन प्रशासन के प्रति कोई भी टिप्पणी करते हैं तो अपने निकटतम पुलिस थाना में संपर्क करें।

पत्रकार कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…