राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेतृत्व रामनगर के विधायक दीवान सिंह बिष्ट द्वारा…
138 पात्र चिन्हित निर्धन-असहाय परिवारों को खाद्यान सामग्री वितरित की गई…
रामनगर/उत्तराखंड:- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरoएसoएस के नेतृत्व रामनगर के विधायक दीवान सिंह बिष्ट द्वारा ग्राम गौजानी,चोरपानी,नरसिंहपुर, एरडा,भगतपुर,मढियाल-तड़ीयाल में 138 पात्र चिन्हित निर्धन-असहाय परिवारों को खाद्यान सामग्री वितरित की गई वही दूसरी ओर काँग्रेस,प्रदेशअध्य्क्ष युथ काँग्रेस सुमित्तर भुल्लर,जिला अध्यक्ष दीप गुरवंत व सभासद रामनगर तनुज दुर्गापाल,हेमंत बेलवाल आदि के नेतत्व में पाँच (5) सूत्रीय मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी रामनगर के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे-
1 पानी का बिल माफ किया जाए अप्रेल मई जून।
2 , बिजली बिल माफ किया जाए।
3 ,स्कूल टीचर की फीस में कटौती न हो ।
4 ,ऐसे जो स्कूल मनमानी कर रहे रहे है उनके खिलाफ कार्यवाही हो
5 ,अप्रेल मई जून तक बच्चों की फीस माफ हो जैसी शर्ते लिखी गई है।
वरिष्ट संवाददाता समीम दुर्रानी की रिपोर्ट…