सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा- डीएम…

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा- डीएम…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: जिलाधिकारी जेबी सिंह ने बताया कि 11 मई को कतिपय शर्तो, प्राविधानों के अधीन बाजारों को खोला गया। किन्तु देखने मे यह आया कि काफी संख्या में लोग अनावष्यक रूप से चार पहिया एवं दो पहिया वाहनो से बाजार में घूम रहे है। जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति जगह-जगह उत्पन्न हो रही है तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी नहीं हो पा रहा है। कतिपय स्थानों यथा तहसील चौराहा,सब्जी मण्डी चौराहा, नगर पालिका चौराहा,साबितगंज इत्यादि स्थानों परं भारी भीड़ दिखायी दी साथ ही कुछ स्थानों पर निर्धारित लेन, निर्धारित दिन से हटकर कुछ लोगों द्वारा दुकाने खोली जा रही है। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) ,नगर मजिस्ट्रेट एवं समस्त उप जिलाधिकारियों से अपेक्षा की है। कि अधिकारियां की टीम बाजार के विभिन्न स्थानों पर लगातार भ्रमण कर व्यवस्था बनाये तथा निर्धारित शर्तो एवं प्राविधानों का अनुपालन भी सुनिष्चित कराया जाये।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…