सड़क किनारे फुटपाथ पर अवैध निर्माण किये जाने से खफा लोगांे ने आज अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से ज्ञापन भेज कार्रवाई की मांग की…

सड़क किनारे फुटपाथ पर अवैध निर्माण किये जाने से खफा लोगांे ने आज अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से ज्ञापन भेज कार्रवाई की मांग की…

फर्रुखाबाद/ उत्तर प्रदेश:- सड़क किनारे फुटपाथ पर अवैध निर्माण किये जाने से खफा लोगांे ने आज अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से ज्ञापन भेज कार्रवाई की मांग की है। नगर के मोहल्ला सलावत खां के निवासियों ने अवैध कब्जेदारों को जमकर फटकार भी लगाई।
अधिशासी अधिकारी को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि फुटपाथ पर अवैध दुकान का निर्माण कार्य किया गया है। इसकी जानकारी 23 अप्रैल को दी गई सर्वेयर रुपम अग्निहोत्री ने मौके पर जाँच कर कार्य को रुकवाया। दबंग युवक ने 29 अप्रैल को पुनः निर्माण कार्य शुरु किया जानकारी पुनः दी गयी।
सम्पति निरीक्षक धमेंद्र पांडे व भवानी शंकर मौके पर पहुंच कर कार्य को रूकवाया तत्काल कार्यवाही न होने के कारण दबंग के हौसले बुलंद थे।
9 मई शनिवार को अवकाश होने के कारण दबंगो ने छत डाल कर दुकान का निर्माण पूरा कर लिया। मोहल्लेवासियांे द्वारा अवैध दुकान का निर्माण तत्काल ध्वस्त कराये जाने की मांग अधिशासी अधिकारी से की गयी

पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…