नोडल अधिकारी ने जिला चिकित्सालय, कलावती आयुर्वेदिक हाॅस्पीटल तथा क्वारेन्टाइन सेन्टर नौरथा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा…
कासगंज: कोरोना कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जनपद में संचालित सामुदायिक रसोई, क्वारेन्टाइन सेन्टर, आश्रय स्थलों व अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण के लिये शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी श्री बालकृष्ण त्रिपाठी आईएएस, निदेशक समाज कल्याण विभाग, उ0प्र0 ने , आज कासगंज के मामों स्थित जिला चिकित्सालय, गोरहा स्थित कलावती स्मृति आयुर्वेदिक हास्पीटल तथा ग्राम नौरथा स्थित क्वारेन्टाइन सेन्टर का गहन निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
श्री त्रिपाठी ने जिला चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड एवं कोरोना वायरस से सम्बन्धित अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं व चिकित्सकों की जानकारी प्राप्त की। गोरहा में कलावती आयुर्वेदिक हास्पीटल की व्यवस्थाआंे को मौके पर देखा और आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा क्वारेन्टाइन सेन्टर नौरथा पहुंच कर निरीक्षण किया। निर्देश दिये कि यहां चिकित्सकों व स्टाफ के अलावा बाहरी व्यक्तियों को प्रवेश न
करने दिया जाये। उन्होंने यहां क्वारेन्टाइन किये गये व्यक्तियों के ठहरने, भोजन व चिकित्सकीय जांच की जानकारी प्रागप्त की।
पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…