जनपद बहराइच के घागरा घाट चेक पोस्ट पर बाहर से आने वाले लोगों पर पुलिस प्रशासन का सख्त पहरा…
कोविड-19 के इस महामारी में मुझे देश की सेवा करने का अवसर मिला है मैं निष्ठा के साथ देश सेवा में लगा हूं और हमेशा लगा रहूंगा -बृजेंद्र पटेल थाना प्रभारी
बहराइच जिला के घाघरा घाट पुल पर देश के कोने कोने से आ रहे मजदूरों को जरवलरोड पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें रोककर सभी लोगों लंच पैकेट पानी पिलाकर सभी लोगों का एकाउंटिंग करके, उक्त सभी श्रमिकों को फखरपुर स्क्रीनिंग सेन्टर पर स्क्रीनिंग कराने के लिए भेजा जा रहा हैं।
जरवल रोड पुलिस थाना प्रभारी बृजेंद्र पटेल ने उक्त सभी श्रमिकों को सम्मान पूर्वक उनके फखरपुर भेज दिया गया।
विभिन्न प्रान्तों से आये प्रवासी श्रमिकों को शासन की मंशा के अनुरूप स्क्रीनिंग कराने के लिए फखरपुर भेजा गया तथा आगामी 21 दिनों तक होम क्वारेन्टीन में रहने हेतु निर्देशित किया गया है। इस मौके पर जरवल रोड पुलिस स्टाफ व लेखपाल भी मौजूद रहें।
पत्रकार कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…