विधायक महसी सुरेश्वर सिंह द्वारा संज्ञान में लाया गया कि करीब 32 लोगों को राशन किट नहीं दी गयी…
बहराइच 12 मई। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने बताया कि दिनांक 11-05-2020 को रात्रि 11ः45 बजे विधायक महसी सुरेश्वर सिंह द्वारा संज्ञान में लाया गया कि करीब 32 लोगों को राशन किट नहीं दी गयी है, जिसके सम्बन्ध में नगर मजिस्ट्रेट, बहराइच को तत्काल मौके पर भेजा गया। प्रकरण के सम्बन्ध में यह तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त सभी श्रमिक जनपद श्रावस्ती के हैं, श्रमिकों को के0डी0सी0 स्क्रीनिंग सेन्टर पर स्क्रीनिंग कराकर भोजन दिया गया था। उक्त सभी श्रमिकों को सम्मान पूर्वक 02 वाहनों से उनके गन्तव्य स्थल जनपद श्रावस्ती भेज दिया गया। सम्बन्धित श्रमिकों को उनके निवास के जनपद में ही राशन किट उपलब्ध कराया जायेगा।
जनपद बहराइच में दिनांक 09-05-2020 को 2307, दिनांक 10-05-2020 को 1991, दिनांक 11-05-2020 को 2255 एवं दिनांक 12-05-2020 को 4430 विभिन्न प्रान्तों से आये प्रवासी श्रमिकों को शासन की मंशा के अनुरूप स्क्रीनिंग कराकर उन्हें भोजन कराकर राशन किट उपलब्ध करायी गयी है तथा आगामी 21 दिनों तक होम क्वारेन्टीन में रहने हेतु निर्देशित किया गया है, जिनकी ग्राम पंचायत स्तर पर गठित निगरानी समिति द्वारा निगरानी भी करायी जा रही है।
पत्रकार कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…