सहावर ब्लॉक के ग्राम याक़ूत गंज में महामाया पॉलिटेक्निक इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कॉलेज है जिस कॉलेज पर तीन महीने से काम चल रहा है…
कासगंज उत्तर प्रदेश कासगंज के सहावर ब्लॉक गांव आकूतगंज लोक डाउन के दौरान चलते 15 लोग परिबार सहित याक़ूत गंज में फंसे हुए है उन मजदूरों के पास पैसे थे तब तक उनकी खाने पीने की गुजर बसर चलती रही आज दो दिन से खाने के लिये मोहताज है आपको बता दे उन्होंने गांव के लखमीपुर विशाल सिंह के प्रधान ने रामनिवास कश्यप ने कहा कि बो हमारी पंचायत में नही आता उसके बाद लखमीपुर गोपाल सिंह के सचिव मंजुल सिंह से वात की तो उन्होंने कह दिया कि हमारी पंचयात में भी नही आता
अव सबसे बड़ा सबाल यह कि इन लोगो के परिबरो को खाने पीने की ब्यबस्था हो पाती है या नही
उनके परिवार के लोगो को 2 दिन से खाना नही खाया है बो घर भी जाना चाहते है लेकिन उनके पास न आने जाने की कोई भी ब्यबस्था नही है
पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…