बारह दिनों में मनोरंजन जगत को एक और झटका…
‘क्राइम पेट्रोल’ के फेमस एक्टर शफीक अंसारी का निधन, कैंसर ने ली जान…
लखनऊ/मुबंई। 12 दिनों में मनोरंजन जगत के लिए तीसरा बड़ा झटका। टीवी के मशहूर ऐक्टर शफीक अंसारी का निधन हो गया, वह कैंसर से पीड़ित थे। बीते 12 दिनों में यह मनोरंजन जगत के लिए तीसरा बड़ा झटका है। सिनेमा और टीवी इंडस्ट्री जुड़े तीन दिग्गज इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। 29 अप्रैल को इरफान और 30 अप्रैल को ऋषि कपूर ने भी कैंसर की बीमारी की वजह से ही आखिरी सांसें ली थी, वहीं अब टीवी जगत के जाने माने अभिनेता भी कैंसर से जिंदगी हार बैठे।
टीवी की दुनिया के पॉप्युलर ऐक्टर शफीक अंसारी का मुंबई में निधन हो गया है। उन्होने कल अंतिम सांस ली, वे पेट के कैंसर से पीड़ित थे। शफीक अंसानी टीवी के मशहूर शो ‘क्राइम पेट्रोल’ का लंबे समय से हिस्सा थे। मुंबई के मदनपुरा इलाके के रहने वाले शफीक अंसारी पेट के कैंसर से पीड़ित थे। कई वर्षों से उनका इलाज चल रहा था।
शफीक अंसारी की पत्नी गौहर अंसारी के अनुसार (52 वर्षीय) शफीक अंसारी की कल दिन में तबियत ठीक थी, शाम को अचानक उनकी तबियत बिगड़ी। वे अपने तीन बेटी, पत्नी और मां के साथ मुंबई में रह रहे थे। पिछले 2 साल से शफीक कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। उन्हे थोरेसिक कैंसर की बीमारी थी। कुछ महीनों पहले लंग में भी इंफेक्शन हो गया था। पिछले कुछ समय से बीच-बीच में ऑक्सीजन पंप के सहारे में सांस लेने की जरूरत पड़ती थी। आयुर्वेदिक मेडिसिन भी ले रहे थे। जिसकी वजह से उनकी तबीयत में काफी फर्क भी पड़ा था। पत्नी गौहर के अनुसार फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए और उनके स्कूल के कुछ दोस्त पिछले काफी समय से उनकी मदद कर रहे थे।
संवाददाता सुहैल मारूफ की रिपोर्ट…