पूजा के दीपक से घर में लगी आग, 35 हजार का नुकसान…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: लखना बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम हर्राजपुर में रविवार की शाम पूजा के दीपक से घर मे लगी आग से गृह उपयोगी सामान सहित 35 हजार रूपये की नगदी जलकर राख हुई ।सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल आशीष कुमार शर्मा मौके पर पहुँचे और आग से जलकर राख हुए सामान के नुकसान का आंकलन किया।
ग्राम हर्राजपुर निवासी किशुन स्वरूप पुत्र स्व शोभाराम ने बताया कि वह रविवार की शाम घर में बने पूजा स्थल पर दीपक जलाकर पूजा पाठ करने के बाद बिजली न होने के चलते परिवार सहित खाना खाने के लिए छत पर चला गया कुछ देर बाद उसने घर के अंदर से धुआँ निकलते देख वह परिवार सहित छत से घर में नीचे आया तो उसने देखा कि पूजा वाले कमरे में आग लगी हुई है घर में लगी आग देखकर परिजनों में अफरा तफरी मच गयी और परिजन कमरे में लगी आग को घर मे लगे हैण्ड पम्प से पानी लेकर बुझाने लगे परिजनों की चीख पुकार सुन पास पड़ोस के लोग मौके पर पानी की वाल्टी लेकर दौड़ पड़े और कड़ी मशक्कत के बाद घर में लगी आग पर काबू पाया तब तक घर में रखा गृह उपयोगी सामान और बक्से में रखें पहने और ओढ़ने के कपड़ो के अलावा सूटकेश में रखे 35हजार रूपये की नगदी सहित अन्य सामान इस आग में जलकर राख हो गया । आग की सूचना पूर्व प्रधान बीरेन्द्र शर्मा ने क्षेत्रीय लेखपाल आशीष कुमार शर्मा को दी थी वह आज सुबह अपनें साथ लेखपाल सुखराम के साथ मौके पर पहुँचे और घर में लगी आग से जलकर हुए सामान के नुकसान आंकलन किया।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…