*मदर्स डे पर 103 वर्षीय दुला देवी को किया सम्मानित*

*मदर्स डे पर 103 वर्षीय दुला देवी को किया सम्मानित*

*प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी ने मदर्स डे की बधाई देते हुए कहा कि “माँ” जन्नत की कुंजी होती है*

*सभी को उनका आदर सम्मान करना चाहिए दुनिया मे कुछ भी मिल जाएगा लेकिन माँ जैसा प्यार व दुलार नही मिलेगा*

*रामनगर/उत्तराखंड:-* भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी के नेतृत्व में “मदर्स डे” के शुभ अवसर पर फरीद कुरैशी के सौजन्य से जोगीपुरा नई बस्ती निवासी 103 बर्षीय दुला देवी पत्नी स्वर्गीय इंदर राम को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया दुला देवी ने भारतीय पत्रकार संघ के सभी सदस्यों को आर्शीवाद देते हुये आभार व्यक्त कर शुक्रिया अदा किया। परिवार के सदस्य ने बताया की इनको कोई भी सुविधा नही मिल रही है बल्कि इनके बीoपीoएल कार्ड को बदल कर ऐ oपीoएल कर दिया गया इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी ने मदर्स डे की बधाई देते हुए कहा कि “माँ” जन्नत की कुंजी होती है सभी को उनका आदर सम्मान करना चाहिए दुनिया मे कुछ भी मिल जाएगा लेकिन माँ जैसा प्यार व दुलार नही मिलेगा दुर्रानी ने कहाँ वो प्रयास करेगे उनका कार्ड बने और सरकार से भी मदद मिले इस दौरान समीम दुर्रानी के साथ-साथ पत्रकार जिला अध्यक्ष कलीमुद्बीन ,जिला उपाध्यक्ष आदिल खान,जनसम्पर्क अधिकारी डा जुनैद अखतर फरीद कुरैशी के अलावा सभी ने बधाई दी जिसमे सग़ीर अशरफ, अज़ीम खान,राजेश शर्मा,ओम प्रकाश आर्यवंशी ,सलीम अहमद,शमशाद अली, हरपाल सिंह लटवाल,नेमपाल सिंह सैनी, वीरेन्द्र कुमार,मुकेश छिमवाल,दिलशेर हुसैन,प्रकाश भट्ट,राकेश चौहान,संजय सिंह मेहता”संजू” डा जुनैद अखत्तर, मौ दानिश,जान मसीह ,माध्वी सागर,अजीम, आदि ने दुला देवी को बधाई व ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

समीम दुर्रानी पत्रकार रामनगर नैनीताल उत्तराखंड