मजदूरों को लेकर श्रावस्ती पहुंची रोडबेज बस में एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत…
श्रावस्ती/उत्तर प्रदेश:- मुजफ्फर नगर से बलरामपुर श्रावस्ती के मजदूरों को लेकर श्रावस्ती पहुंची रोडबेज बस में एक मजदूर की मौत हो गयी । 9 मई को मुजफ्फर नगर पुलकर से बलरामपुर, श्रावस्ती के प्रवासी मजदूरों को लेकर रवाना हुई रोडबेज परिवहन बस 10 मई को श्रावस्ती के जिला मुख्यालय भिनगा के बगल में स्थित स्टेडियम पहुंची जहां श्रावस्ती के सभी मजदूरों को उतारने लगी जिसमें एक 17 वर्षीय मजदूर मुकेश यादव पुत्र राम छबीले निवासी बगनहा थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसकी पुष्टि सीएमओ ए0पी भार्गव ने करते हुई बताया है की बस में 36 लोग सवार थे जिसमें बलरामपुर जनपद के 9 लोग रास्ते में उतर गए थे और श्रावस्ती के 27 लोग यहां पहुंचे थे जिनमें 1 की मौत हो गई है और अन्य 26 लोगों को आश्रम पद्धति विद्यालय भया पुरवा में रखा गया है। सीएमओ ए0पी भार्गव ने यह भी कहा है की मृतक का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है और शव को रिपोर्ट न आने तक मर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है।प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों व ग्राम प्रधान को सूचना दे दी गई है। जिसके बाद रोडबेज बस को सेनेटाइज कराकर वापस भेज दिया गया है।
पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…