स्वास्थ्य टीम ने महाराष्ट्र के चन्द्रपुर 9 लोग गाजीपुर पहुचे स्वास्थ्य टीम ने वाहर से व्यक्तियों को मास्क वितरित किए…
राजेपुर/फर्रूखाबाद/ उत्तर प्रदेश:- स्वास्थ्य टीम ने महाराष्ट्र के चन्द्रपुर 9 लोग गाजीपुर पहुचे स्वास्थ्य टीम ने वाहर से व्यक्तियों को मास्क वितरित किए रामप्रताप पुत्र राम रहीस जागेश्वर पुत्र रामसनेही सुखदेव पुत्र रामदास विकास पुत्र हरी सिंह राघवेंद्र पुत्र रामसहाय सुरेश पुत्र मनीराम महाराष्ट्र के चंद्रपुर में मजदूरी का काम करते थे जो सुबह आज अपने गांव गाजीपुर पहुंचे वहां स्वास्थ्य टीम को सूचना मिली तो डाॅ प्रतिभा चैधरी डाॅ पुनीत एडीओ पंचायत अजित पाठक पहुंचे जहां पर स्वास्थ्य टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण लोगों का किया एडीओ अजित पाठक मौजूद है वहीं स्वास्थ्य टीम ने डबरी गाजीपुर वाहर से आये से आए लोगों को मास्क वितरण किए डाॅ पुनीत ने बताया कि जो लोग बाहर से आए उन्हें घर में ही रहने के लिए कहा गया है । बताया गया कि चन्दपुर महारास्ट्र से आये है 9 लोग अपनी पर्सनल बस से आये है बाहर से आये हुए लोगो को टीम ने मास्क भी दिये। डबरी मे लोग मुह पर मास्क , अगौछा आदि बांधे बहुत कम लोग दिखाई दियेसभी को मुह पर मास्क लगाने या । अगौछा बधने को प्रेरित किया
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…