लखनऊ बहराइच हाईवे पर एक्सीडेंट में तड़पता बुजुर्ग को देखकर जरवल मे तैनात कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह ने अपने निजी वाहन से पहुंचाया अस्पताल…
कोविड-19 के चलते कोरोना योद्धाओं पुलिस कर्मी ने अपनी ड्यूटी के साथ-साथ लोगों की जान की रक्षा भी कर रहे हैं। आज सुबह लगभग 10:11 के बीच में लगभग 60 साल की बुजुर्ग कर लखनऊ बहराइच हाईवे स्थित पर एक्सीडेंट में तड़पता बुजुर्ग को देखकर जरवल चौकी पर तैनात कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह अपने ड्यूटी के राउंड पर निकलते समय एक बुजुर्ग को रोड पर तड़पता देखकर अपने निजी वाहन से जरवल कस्बा के मुस्तफाबाद सीएससी अस्पताल ले जाकर उसका इलाज करवाया।
किसी को यह नहीं भूलना चाहिए कि मैं हमेशा इसी पड़ाव पर खड़ा रहूंगा इसलिए हमेशा बुजुर्गों का मान सम्मान व उनकी रक्षा के लिए मैं सदैव तत्पर हूं और रहूंगा- धर्मेंद्र सिंह कांस्टेबल
जरवल कस्बा पर तैनात कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह अपने ड्यूटी के साथ-साथ बुजुर्गों व बच्चों को काफी ध्यान रखते हुए नजर आ रहे हैं। कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह ने कहां की हो आज मैं नौजवान हूं कल मैं भी इसी उम्र में पहुंचेगे इसलिए किसी को यह नहीं भूलना चाहिए कि मैं हमेशा इसी पड़ाव पर खड़ा रहूंगा इसलिए हमेशा बुजुर्गों का मान सम्मान व उनकी रक्षा के लिए मैं सदैव तत्पर हूं और रहूंगा ।
पत्रकार कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…