आदर्श व्यापार मंडल ने छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी से छावनी परिषद की दुकानों के चार माह का किराया माफ करने की मांग की…

आदर्श व्यापार मंडल ने छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी से छावनी परिषद की दुकानों के चार माह का किराया माफ करने की मांग की…

सीईओ ने व्यापारियों की मांग से सहानुभूति जताते हुए प्रस्ताव बोर्ड में रखने का आश्वासन दिया…

व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने शुक्रवार छावनी परिषद के सीईओ से फोन पर बात करके छावनी क्षेत्र के व्यापारियों का किराया माफ करने की मांग की…

नगर प्रमुख एवं नगर आयुक्त से भी नगर निगम की व्यवसायिक संपत्तियों का किराया माफ करने की मांग करेगा आदर्श व्यापार मंडल…

लखनऊ/उत्तर प्रदेश:- उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल,सदर बाजार के अध्यक्ष अखिल ग्रोवर ने छावनी क्षेत्र के व्यापारियों की दुकानों का 4 माह का किराया माफ करने की मांग छावनी परिषद के सीईओ श्री अमित मिश्रा से की, व्यापारी नेता अखिल ने कहा वर्तमान में व्यापारियों का व्यापार चौपट है सदर बाजार हॉटस्पॉट के अंतर्गत आ गया है सभी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधियां पूरी तरह से बंद है इस कारण व्यापारियों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है अतः उनका कम से कम 4 माह का किराया माफ होना चाहिए ताकि इस समय उनको कुछ राहत मिल सके।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने छावनी परिषद के सीईओ अमित मिश्रा से शुक्रवार को दूरभाष पर वार्ता करके छावनी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बाजारों सदर, तोपखाना के व्यापारियों की किराए से संबंधित समस्या बताते हुए उनसे सहयोग मांगा तथा व्यापारियों के 4 माह का किराया माफ करने हेतु मांग की
छावनी परिषद के सीईओ अमित मिश्रा ने व्यापारी नेता संजय गुप्ता को व्यापारियों की समस्या पर सहानुभूति दिखाते हुए व्यापारियों की इस मांग को बोर्ड में रखने का आश्वासन दिया।छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष, पार्षद एवं संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने भी व्यापारियों के किराया माफी के विषय पर सहयोग करते हुए बोर्ड में मुद्दा उठाने का आश्वासन दिया।
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया राजधानी की नगर निगम की व्यवसायिक संपत्तियों के दुकानदारों का किराया माफ करने की भी मांग आदर्श व्यापार मंडल नगर प्रमुख एवं नगर आयुक्त से करेगा ताकि व्यापारियों को किराए से राहत मिल सके।

“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…