पुलिस वालों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला, ड्यूटी पर पुलिस वाले ना होते तो रोड पर रखी सारी दुकान जलकर होती राख…
जरवल बहराइच के लखनऊ बहराइच हाईवे मार्ग पर गुमटी के करीब खंभे मैं शार्ट सर्किट होकर जल रही ही थी लेकिन मौके पर लोगों की सुरक्षा में लगे करोना योद्धा कांस्टेबल सतवीर कुमार कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह कांस्टेबल दिलीप यादव कांस्टेबल जावेद अहमद कांस्टेबल संजीत कुमार ने देखकर अपनी सूझबूझ से खंभे में लगी तिरपाल को फाड़ कर हटाया शॉर्ट सर्किट से लगी आग को बालू मिट्टी डालकर बुझाया ।
अपने घर परिवार वालों को छोड़कर ड्यूटी कर रहे हैं सभी पुलिसकर्मी के इस हौसले व जज्बा को देख कर स्थानीय लोगों ने काफी सराहना की इन्हीं सबके बदौलत उनके दुकानों में रखा सारा सामान बच गया अगर यह लोग मौके पर ना मौजूद होते तो रोड पर रखे सारे दुकान जलकर राख हो जाते और सभी दुकानदारों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है क्योंकि लगभग शाम 5:00 से 6:00 के बीच यह हादसा हुआ रोड पर एक भी आदमी दिख नहीं रहा था क्योंकि इस वक्त रमजान शरीफ का महीना चल रहा है इसलिए सुनसान लखनऊ बहराइच हाईवे पर सिर्फ पुलिस ही दिख रही थी अगर यह पुलिसकर्मी अनदेखा कर चले जाते तो जरवल में एक नहीं सैकड़ों दुकानों को अपने आग अपने लपेटे में ले लेता।
मैं देश की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार हूं और रहूंगा क्योंकि राष्ट्र सेवा ही मेरा परम कर्तव्य है-कांस्टेबल सतवीर कुमार
कांस्टेबल सत्यवीर कुमार से जब मैंने पूछा कि आप कितनी घंटे ड्यूटी करते हैं तो उन्होंने कहा कि मेरी ड्यूटी की कोई समय सीमा नहीं जब कहीं से भी आदेश आ जाए मैं हमेशा तैयार रहता हूं। मैं देश की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार हूं और रहूंगा क्योंकि राष्ट्र सेवा ही मेरा परम कर्तव्य है ।
पत्रकार कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…