लूट की योजना बनाते समय तीन सदस्य माल व असलाह सहित दबोचा…

लूट की योजना बनाते समय तीन सदस्य माल व असलाह सहित दबोचा…

एसओजी टीम व भरथना पुलिस को भ्रमण के दौरान मिली सफलता…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: भरथना एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशानुसार थाना पुलिस व एसओजी टीम द्वारा लूट की योजना बनाते हुए चोरी-लूट गिरोह के तीन सदस्यों को माल व अवैध असलाहों सहित धर दबोचा। जिन्होंने नगर में हुई तीन चोरियां भी कबूल कीं।
थाना प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही ने बताया कि लॉकडाउन का पालन कराने के लिए 6 मई को सांय हम लोग क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। जैसे ही भरथना-बकेवर रोड स्थित फौजी ढाबा के समीप पहुंचे। तो मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ अज्ञात लोग पागल बाबा मन्दिर के पास बने बस स्टैण्ड की कोठरी के पास अवैध असलाह लिये बैठे हैं, जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। एसओजी टीम प्रभारी सतेन्द्र यादव, सर्वलान्स प्रभारी वीके सिंह मय टीम व चौकी प्रभारी राजेन्द्र सिंह अपने हमराहियों के साथ संयुक्त रूप से घेरकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्होंने पूछतांछ में नगर में हुई तीन स्थानों की चोरियां कुबूल कीं। जिसमें 16 मार्च को एक खाली पडे मकान से बक्से से जेवरात व नगदी चुराने, 17 अप्रैल को रात्रि के समय ब्रहम नगर भरथना के एक मकान से चोरी करने व 20 अप्रैल को मुहल्ला मोतीगंज भरथना के मकान से जेवरात, रूपया व अन्य सामान चोरी करने की बात कुबूल की। उन्होंने बताया कि वह भी घटना को अंजाम देने के लिए यहाँ रूके हुए थे। जिनके कब्जे से तीन एलईडी टीवी, 5 मोबाइल फोन, आठ सोने की अंगूठी, एक जोडी बृजवाला सोने के, कुण्डल एक जोडी सोने, एक जोडी टॉप्स, एक चैन, एक कण्ठी सोने की, दो नथुनी सोने की, एक हाय सोने की गणपत, एक करधनी चांदी की, तीन जोडी पायल, एक चांदी की चैन, चांदी के बिछिया, एक जोडी चांदी के खडुआ व 7630 रूपया नगद बरामद किये गये। अपराधियों ने पूछतांछ में अपने नाम विपिन यादव पुत्र रमेश चन्द्र नि. सुजीपुरा थाना भरथना व मोहन पुत्र राकेश कुमार व ज्ञान सिंह उर्फ धरतीफार पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासीगण ग्राम कुंअरा थाना भरथना बताया। मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद ने बताया कि धारा 457, 380 व 279/20, 457, 380 व मु0अ0सं0- 327/20 धारा 380 व मु0अ0सं0- 332/20 धारा 398, 401 व मु0अ0सं0 333/20 3/25 आर्म्स एक्ट विपिन यादव मु0अ0सं0 324/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, मोहन थाना भरथना मु0अ0सं0 325/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट ज्ञान सिंह पर लगायी गईं। बदमाशां के कब्जे से 315 बोर देशी तमंचा व दो जिन्दा कारतूस व दो चाकू बरामद हुए।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…