चार शातिर चोरों को पुलिस ने दो बोरी सुपारी तमंचा के साथ किया गिरफ्तार…
साथ में चोरी करने के उपकरण भी बरामद चोरों पर पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज…
मोहनलालगंज/लखनऊ लखनऊ नगर आयुक्त सुजीत कुमार पांडे के निर्देशानुसार अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मोहनलालगंज पुलिस ने चोरी के माल समेत चार लोगों को किया गिरफ्तार। मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी जीडी शुक्ला ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ शातिर किस्म के चोर चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं। सूचना पर विश्वास करके, पुलिस टीम के उप निरीक्षक रमेश उप धर्मेंद्र उप निरीक्षक संजय भारती कांस्टेबल अश्वनी दीक्षित कॉन्स्टेबल विक्रांत चिकारा, ने चोरी की योजना बना रहे चार चोरों को गौरा गिरजाघर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों का नाम पता पूछने पर अपना नाम टिन्ना पासी पुत्र स्वर्गीय सुंदर लाल पासी,नन्हा उर्फ कमलकिशोर, पुत्रकोलई ,सूरज पाशी, पुत्र रमेश पासी आकाश उर्फ अंबर लाल पुत्र परी दिन निवासी सभी गौरा थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ बताया पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गणों को जामा तलाशी लेने पर उनके पास से दो बोरा सुपारी,एक झोला पान, अवैध तमंचा वह दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। प्रेस वार्ता में पुलिस ने बताया कि यह अपराधी प्रवृत्ति के शातिर चोर हैं जिनके ऊपर विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। सभी अभियुक्त गण एक ही गांव के हैं यह अपने गैंग बनाकर पहले लोगों के घर चिन्हित करते उसके बाद उन घरों में छतों के रास्ते से या ताला तोड़ कर के चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। चोरी का माल बेचने के लिए ये लोग डालें का इस्तेमाल करते हैं जिससे चोरी का माल आसानी से कानपुर जैसे शहरों में बेचते हैं।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…