चंबल में डूबे किशोर का दूसरे दिन भी नहीं लगा सुराग…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: चकरनगर चंबल नदी में डूबे किशोर के शव का दूसरे दिन भी पीएसी की रेस्क्यू टीम सुराग नहीं लगा सकी। इधर पीएम के बाद गांव पहुंचे दूसरे शव का स्वजनों ने अंतिम संस्कार किया, तो गांव में कोहराम मच गया।
मंगलवार को चंबल नदी में डूबे सहसों थाना के पिपरौली गढिया गांव के चार किशोरों में से नितिन को देर शाम तक नहीं खोजा जा सका था। जिसके बाद नितिन को खोजने के लिये कानपुर की 37 वीं वाहिनी पीएसी बटालियन को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए घटना के दूसरे दिन लगाया गया। पीएसी टीम रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए भी नितिन को घटना के दूसरे दिन शांम तक खोजने में नाकामयाब रही। इस मौके पर समूचे गांव की जनता तपती धूप में चंबल किनारे बैठकर शव के निकलने का इंतजार करती रही। बताते चलें एक दिन पूर्व उक्त गांव निवासी अरुण, नितिन, अजय व छोटू चंबल नदी में नहाते समय डूब गए थे। जिसमें मौके से अजय व छोटू को बचा लिया गया था। कुछ ग्रामीणों द्वारा नदी में डूबे अरुन के शव को भी निकाल लिया गया था। जिसमें पीएम के उपरांत अरुन का शव दूसरे दिन गांव ले जाया गया और अंतिम संस्कार कर दिया गया। उक्त घटना से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…