पति के छोड़ने के बाद बीमारी से जूझ रही महिला ने सब्जी बेचकर परिवार का भरा पेट…
भाजपा मंडल अध्यक्ष पत्रकार एकता वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने मदद के लिए बढ़ाए हाथ…
निगोहां/लखनऊ सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाली महिला महिलाओं के लिए बनी मिसाल जानकारी के मुताबिक शिवगढ़ की रहने वाली महिला मोहनलालगंज के पुरसैनी गांव में कुछ साल पहले शादी हुई थी पति शराबी होने के कारण तथा पत्नी को कैंसर की बीमारी होने के कारण पति ने छोड़ दिया था तब से महिला अपने बहनोई निगोहा के गौतम खेड़ा के यहां रहती थी और अपना जीवन मजदूरी करके अपना अपने बेटे का पेट भरती थी वैश्विक आपदा महामारी कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉक डाउन लागू होने के बाद सभी काम धाम चौपट हो गए जिसके कारण मजदूरों की जीवन में काफी कठिनाइयां आ गई इसी दौरान महिला के जज्बे हौसले ने लागू होने के बाद सभी काम-धाम चौपट हो गए जिसके कारण मजदूरों की जीवन में काफी कठिनाइयां इसी दौरान महिला के जज्बे हौसले ने साबित कर दिया है की मेहनत से कुछ भी किया जा सकता है महिला ने सब्जी खरीदकर साइकिल में रखकर गांव गांव घूम कर सब्जी बेचकर परिवार का पोषण कर रही थी ऐसे में अखबारों में खबर प्रकाशित होने के बाद क्षेत्र के लोगों ने हाथ बढ़ाना चालू कर दिया भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह क्षेत्रीय युवा मोर्चा के अध्यक्ष विकास सिंह प्रधान नवनीत सिंह पत्रकार एकता वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सिंह भंडारी ने महिला को 50 किलो राशन सामग्री एवं नगदी धनराशि महिला को भेंट किया उन्होंने बताया की आगे भी वह शासन प्रशासन के माध्यम से महिला की सहायता करते रहेंगे।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…