दबंगों ने बंद की नाली,प्रधान ने थाने में दी तहरीर…
जरवल विकासखंड के ग्रामसभा अलीनगर में कुछ दबंगों ने सार्वजनिक नाली को बंद करने का किया प्रयास ग्राम प्रधान ने थाने पर दी तहरीर।जरवल रोड बहराइच जरवल विकास खंड के ग्राम अलीनगर में राजेश कुमार शिवकुमार मौर्य पुत्र रामदीन मौर्य ने अपना मकान बनवाया था बगल में नाली बह रही थी जिसको उन्होंने नाली पर जबरदस्ती करके पक्की ढलान कर दिया जिसे ग्राम प्रधान ने मना किया लेकिन वह लोग नहीं माने ना मारने के उपरांत ग्राम प्रधान कामता प्रसाद ने थाने पर तहरीर देकर शिकायत की है
शिकायती पत्र मिलने पर थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर जांच करके निस्तारण करवाया जाएगा।
पत्रकार कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…