राधास्वामी क्वॉरेंटाइन में स्थित 143 लोग घर वापसी को लेकर खाना पीना छोड़ा…
एसडीएम पल्लवी मिश्रा व पुलिस प्रशासन के मनाने के बाद लोगों ने खाया खाना…
मोहनलालगंज/लखनऊ राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे 143 मजदूरों ने घर वापसी को लेकर के आज खाना पीना छोड़ दिया है। वही मजदूरों द्वारा खाना नास्ता छोड़ने की जानकारी होने पर उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज पल्लवी मिश्रा के साथ अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे व मजदूरों को समझाया कि उन्हें जल्द ही उनके घरों तक भेजा जाएगा। एसडीएम द्वारा समझाए जाने पर मजदूरों ने खाना पीना शुरू किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज में स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में इस वक्त 143 मजदूर क्वॉरेंटाइन किये गए हैं। जिन्हें लगभग 1 महीने बीत जाने के बाद भी उनके घरों तक अभी नहीं भेजा गया है जिससे आज उनके सब्र का बांध टूट गया और वह खाना-पीना छोड़ने पर मजबूर हो गए। वही मोहनलालगंज उपजिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा ने बताया कि बिहार राज्य के सभी सीमाएं सील है व जब तक इन मजदूरों को बिहार सरकार नहीं वापसी करवाती है तब तक इन्हें राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही रहना होगा।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…