थाना क्षेत्र के सिढ़े चकरपुर गंगा नदी पार शाहजहांपुर, हरदोई जनपद की सीमा पर नदी किनारे चल रहे कच्ची शराब के धंधे का…
राजेपुर/फर्रुखाबाद/ उत्तर प्रदेश:- थाना क्षेत्र के सिढ़े चकरपुर गंगा नदी पार शाहजहांपुर, हरदोई जनपद की सीमा पर नदी किनारे चल रहे कच्ची शराब के धंधे का आज पुलिस ने भाण्डाफोड़ कर यहां सैकड़ों लीटर लहन बरामद कर नष्ट कर दी। तमाम उपकरण सहित एक को हिरासत में लिया जबकि अन्य भागने में कामयाब हो गये।
मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक जयंती प्रसाद गंगवार, सब इंस्पेक्टर संजय यादव पुलिस बल के साथ आज जान हथेली पे लेकर गंगा नदी के पानी में उतर गये। उन्हें पता चला था कि बार्डर से सटे इलाकों में कुछ ग्रामीण अवैध शराब का धंधा बदस्तूर चला रहे हैं। पुलिस ने गंगा नदी में घुसकर पूरे इलाके की नाकेबंदी कर ली। हालांकि पुलिस को दूर से देख कई ग्रामीण मौके से फरार होने में कामयाब हो गये लेकिन फिर भी पुलिस ने मौके से कई ड्रम, सिलेंडर, पाइप भट्टी सहित करीब 1200 ली. लहन बरामद कर जब्त कर ली। पुलिस के हत्थे एक युवक भी चढ़ा। हालांकि वह शराब के लिप्त था या नहीं इसकी सत्यापन नहीं हो सका। थानाध्यक्ष श्री गंगवार ने पूरे इलाके में मुनादी कराई कि यह न समझें कि यह इलाका तीन जनपदों की सीमा का है हमारी नजर इस इलाके पर पूरी तरह है। हम आगे भी यहां छापामारी करने पहुंच सकते हैं
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…