डीएम, एसपी ने कासगंज नगर, सहावर, मोहनपुर, सिढ़पुरा, अमांपुर का सघन भ्रमण कर सामुदायिक रसोई व शैल्टर होम की व्यवस्थाओं को चैक किया…
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सुशील घुले द्वारा जनपद कासगंज को कोरोना संक्रमण से बचाने एवं लाॅकडाउन का पालने कराने के उद्देश्य से नियमित जनपद भ्रमण के दौरान आज कासगंज नगर के अलावा नगर पंचायत सहावर, मोहनपुर, सिढ़पुरा, अमांपुर का सघन भ्रमण कर गरीबों, असहायों, जरूरतमंदों के लिये लाॅकडाउन के दौरान इन सभी स्थानों पर संचालित सामुदायिक रसोई तथा प्रवासी व्यक्तियों/मजदूरों के लिये बनाये गये शैल्टर होम्स की व्यवस्थाओं को मौके पर चैक किया तथा निर्देश दिये कि प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों को समय से नियमित भोजन उपलब्ध करायें। कोई भी व्यक्ति जनपद में भूखा न रहे।
जिलाधिकारी ने लोगों से आह्वान किया कि अपने घरों में रहें, बाहर न निकलें। मास्क पहनें। हैण्डवाश और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें। सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें। सरकार के निर्देशों और लाॅकडाउन का शतप्रतिशत पालन करें। जिलाधिकारी ने अन्य जनपदों से यहां आ रहे व्यक्तिों की सूचना प्रतिदिन तत्काल देने तथा उनकी स्क्रीनिंग कराकर उन्हें अपने ही घरों में 21 दिनांे के लिये क्वारेन्टाइन करने के निर्देश भी दिये। किसी भी आपात स्थिति में जिला चिकित्सालय के कन्ट्रोल रूम नं0 8445154808 या जिला आपदा कन्ट्रोल रूम नं0 05744- 272027 या 272028 अथवा व्हाट्सएप नं0 9528972258 पर संपर्क किया जा सकता है।
———–
आज 314 ग्राम पंचायतों में 17,490 श्रमिकों ने किया मनरेगा कार्य।
200 से अधिक प्रवासी मजदूरों को भी मिला कार्य।
कासगंज: कोरोना वायरस कोविड-19 के दृष्टिगत लाॅकडाउन के कारण ग्रामीणों को रोजगार
देने के लिये आज सोमवार को जिले की 314 ग्राम पंचायतों में 17,490 श्रमिकों द्वारा भूमि सुधार, चकमार्ग, तालाब व गूलों की खुदाई, सफाई, वृक्षारोपण का मृदा कार्य सहित शासन द्वारा अनुमोदित समस्त मनरेगा कार्य कराये जा रहे हैं। ताकि ग्रामीण मजदूर अपने गांव मेें ही मेहनत करके रोजी रोटी कमाकर परिवार का भरणपोषण कर सकें।
इसके साथ ही बाहर से आये कोरोन्टाइन अवधि पूरी कर चुके 200 से अधिक प्रवासी मजदूरों को भी जाॅबकार्ड बनवाकर मनरेगा कार्यों में लगाया गया है। जिससे उनके सामने जीविकोपार्जन का संकट न रहे। कोरोना वायरस से बचाव हेतु मनरेगा कार्यों के दौरान सभी लोगों द्वारा मास्क या गमछा का प्रयोग करने, हैण्डवाश व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर जोर दिया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि प्रवासी मजदूरों को क्चारेन्टाइन अवधि के बाद उनके ही गांवों मंे उन्हें राशनकार्ड व जाॅबकार्ड बनवाकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है ताकि बाद में उनका शहरों की ओर पलायन रूक सके।
डीसी मनरेगा अजय कुमार ने आज ब्लाक कासगंज की ग्राम पंचायत मामों एवं हिम्मतपुर में मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि गतवर्ष लगाये गये पौधों की समुचित देखभाल व निराई गुड़ाई के लिये भी 125 स्थानों पर मनरेगा जाॅबकार्ड धारकों को लगाया गया है ताकि रोपित पौधे जीवित रह सकें। मनरेगा कार्य कर रहे जाॅबकार्ड धारकों को निर्धारित मजदूरी 201 रू0 प्रतिदिन की दर से बैंक खातों द्वारां भुगतान किया जा रहा है।
————
प्रवासी मजदूरों को सक्रिय राशनकार्ड पर यहां भी मिलेगा राशन।
कोटेदार राशन के खाली बोरे 05 मई तक उपलब्ध करा दें।
कासगंज: जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह ने अवगत कराया है कि पीडीएस में नेशनल पोर्टेबिलीटी लागू हो गई है। बाहर से आने वाले किसी मजदूर का यदि किसी अन्य राज्य में सक्र्रिय राशन कार्ड बना है, तो उसको राशन कार्ड प्रस्तुत करने पर इस जनपद के किसी भी कोटेदार के यहां से राशन प्राप्त हो जायगा।
जिलाधिकारी के आदेशों के क्रम में जिला पूर्ति अधिकारी ने जनपद कासगंज के समस्त कोटेदारों को निर्देशित किया है कि 01 मई 2020 से हो रहे राशन वितरण से खाली होने वाली बोरों की बिक्री खुले बाजार में नहीं की जायेगी। उन समस्त बोरों को 05 मई तक अपने खाद्यान्न गोदाम पर उपलब्ध करायें और पावती लेकर अपने पूर्ति निरीक्षक को सूचना दे दें। इन बोरों का भुगतान शासन के निर्देशों के क्रम में किया जायेगा।
————-
कार्यों की प्रगति रिपोर्ट 10 मई तक उपलब्ध करायें।
कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं कि 71 बिन्दुओं पर आधारित प्राथमिकता विकास कार्यक्रमों एवं कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जाने वाले कार्यों की माह मार्च एवं अप्रैल 2020 की प्रगति रिपोर्ट 10 मई 2020 तक अनिवार्यरूप से जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध कराते हुये आॅनलाइन फीड कराना सुनिश्चित करें।
————
तीनों हाॅट स्पाॅट हैं सील। मूवमंेट पूर्णतः प्रतिबन्धित। डोर टू डोर आपूर्ति व्यवस्था जारी। लाॅकडाउन का सभी पूर्ण पालन करें-डीएम
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि 13 अप्रैल 2020 को जनपद के 03 व्यक्तियों की कोरोना कोविड-19 जांच रिपोर्ट पाॅजेटिव मिलते ही कासगंज नगर के मौहल्ला मोहन एवं ब्लाक सोरों के ग्राम गोयती व ब्लाक पटियाली के ग्राम नगला अब्दाल को हाॅटस्पाॅट क्षेत्र बनाते हुये सील कर यहां आवागम पूर्णतः प्रतिबन्धित कर दिया गया है। पुलिस फोर्स और बैरीकेटिंग लगाकर इन क्षेत्रों पर पैनी नजर रखी जा रही है। हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों का निरंतर सैनेटाइजेशन कराया जा रहा है। जनसामान्य के लिये डोर टू डोर आवश्यक वस्तुओं, फल सब्जी, दवाई, परचून का सामान एवं खाद्यान्न की आपूर्ति चिन्हित दुकानदारों के माध्यम करने की व्यवस्था की गई है। हाॅट स्पाॅट क्षेत्र में किसी भी प्रकार का मूवमेंट सख्ती से प्रतिबन्धित कर दिया गया है। पूरे जिले में लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। जनपद कासगंज में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
लोगों से अपील की गई है कि घबरायें नहीं, धैर्य बनाये रखें। घरों पर ही रहें, बाहर न निकलें। मास्क पहनें। हैण्डवाश, सैनेटाइजर का इस्तेमाल करते हुये अपने घरों को स्वयं सैनेटाइज्ड करें और आसपास स्वच्छता बनाये रखें। सरकार के निर्देशों और लाॅकडाउन का पालन कर शासन प्रशासन का सहयोग करें। आपात स्थिति में तत्काल जिला चिकित्सालय के कन्ट्रोल रूम नं0 8445154808 अथवा जिला आपदा कन्ट्रोल रूम नं0 05744-272027 या 272028 अथवा व्हाट्सएप नं0 9528972258 पर संपर्क कर सकते हैं।
————
अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप अवश्य डाउनलोड करें।
कासगज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि कोविड-19 के नियंत्रण हेतु भारत सरकार द्वारा तैयार आरोग्य सेतु एप को सभी नागरिक अपने अपने मोबाइल में अवश्य डाउनलोड कर लें। यह एप कोरोना वायरस से स्वयं आपको और अन्य लोगों को भी बचाने में अत्यंत सहायक है। जागरूक होकर इस एप का लाभ उठायें। यदि कोई भी संक्रमित व्यक्ति आपके आसपास होगा तो मोबाइल तुरंत इस एप के माध्यम से आपको सन्देश दे देगा। आप स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें यही हमारा उद्देश्य है। एप डाउनलोड करने की सूचना मोबा0नं0 9528972258 पर अवश्य दे दें।
————
पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…