अनैतिक देह व्यपार में सामिल 04 लोगो को किया गया गिरफ्तार…
श्रावस्ती/उत्तर प्रदेश पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह के निर्देशानुसार जनपद मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0 दूबे व क्षेत्राधिकारी नगर हौसिला प्रसाद के कुशल निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह थाना को0 भिनगा मय टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर अनैतिक देह व्यापार करने में सामिल अभियुक्तगण 1.मनीष वर्मा पुत्र रामदुलारे नि0 चौधरीपुरवा दा0 पटना खरगौरा 2. मनोज पाठक पुत्र दीनानाथ पाठक नि0 खरगौरा थाना को0 भिनगा व दो महिलाओ को पटना खरगौरा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना को0 भिनगा पर मु0अ0सं0 124/2020 धारा 195,182 भा0द0वि0 व धारा 3/4/5 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम* में अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया जा रहा है।
पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…