शहीदो और भंयकर बिमारी कोरोना वायरस के चलते जन्मदिन नही मनाने का लिया फैसला। समीम दुर्रानी…

शहीदो और भंयकर बिमारी कोरोना वायरस के चलते जन्मदिन नही मनाने का लिया फैसला। समीम दुर्रानी…

रामनगर/उत्तराखंड:- भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी ने covid -19 “कोरोना वायरस” की भयंकर महामारी व देश मे शहीद हुए जवानों को शत शत नमन व श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपना जन्मदिवस न मनाने का फैसला करते हुए बेजुबान जानवर को खाना खिलाना और रोज़ की तरह समाजिक कार्य करने का निर्णय लिया जिसमें वह कोई भूखा ना रहे मुहीम को आगे बढ़ा कर अपने कर्तव्य का पालन करते हुए देश सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं उन्होंने कहा कि सैनिक जवानो के शहीद होने से स्तब्ध हूँ पहले से ही विश्व भर में “कोरोना वायरस” covid-19 की भयंकर महामारी के चलते लाखो लोग अपनी जान गवा चुके हैं उसके बीच देश मे हो रहे आतंकी हमलों की घोर निंदा निंदा करता हूँ उन्होंने कोई भूखा ना रहे मुहीम के चलते “लॉक डाउन” का पालन करते हुए घर के अन्दर रहने की अपील की आज जन्मदिन के मौके पर गायो,बंदरो आदि बेज़ुबान जानवरों को सम्पूर्ण भोजन कराया और इसके अलावा उन्होंने विक्षप्त महिला को ताजी भोजन कराया और कहा कि आगे भी कराते रहेंगे किसी को भूखा नही रहने देंगे,जिसके पास राशन कार्ड नही है या बहूत परेशान है उसके लिये हर समय राशन किट तैयार है आप फोन कर सकते हो राशन किट निशुल्क घर पहूँच जायेगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…