1 मोटरसाइकिल टीवीएस एक्सएल व 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 02 लोगो को किया गया गिरफ्तार…
श्रावस्ती/उत्तर प्रदेश : –पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती अनूप कुमार सिंह द्वारा जनपद में कोविड-19 महामारी को देखते हुए अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में दिनांक 2 मई 2020 को अपर पुलिस अधीक्षक बी सी दूबे व क्षेत्राधिकारी इकौना तारकेश्वर पांडेय के देख रेख में थाना इकौना पुलिस द्वारा 02 लोगों को 1. बेकारू उर्फ़ चवन्नी पुत्र देवी निवासी अंबेडकर नगर कस्बा इकौना थाना इकौना जनपद श्रावस्ती 2. विनोद पुत्र सुंदर निवासी अंबेडकर नगर थाना इकौना जनपद श्रावस्ती के पास से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 1 मोटरसाइकिल टीवीएस XL100 UP 46 H 9473 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना इकौना पर मुकदमा अपराध संख्या 114/2020 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया।
पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…